*विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जयस कि सरदारपुर माही नदी पर बैठक हुई संपन्न*
बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को वृहत रूप से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
➡️बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी
*➡️राजगढ़ *नगर से सरदारपुर नगर तक ढोल, मंडल, डीजे, नृत्य ,के साथ चल समारोह* निकल जाए आदिवासी समुदाय के लोग विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया है। इसका उद्देश्य आदिवासी समाजजनों का सांस्कृतिक संरक्षण, मानव अधिकारों का संरक्षण, जल, जंगल, खनिज संपदा के अधिकार सुरक्षित रखना, उनकी अस्मिता, आत्मसम्मान उनकी कला व संस्कृति कायम रखना है सरदारपुर तहसील स्तर एवं ब्लॉक से सरदारपुर नगर राजगढ़ नगर जोलाना,लाबरिया राजोद बरमंडल दसाई अमझेरा रिंगनोद तिरला ब्लॉक के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं युवाओं उपस्थित हुए!