
आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार की शाम सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ने से एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि उसके साथ उसी ट्रेन में आ रहे उसके दो दोस्तों की हालत भी गंभीर हो गई।जिसके बाद गंभीर हालत में दोनो दोस्तो का आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र के मोजरार गांव निवासी मो.सत्तार अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र मो.नसीम अंसारी है। जबकि तबीयत खराब युवक उसी थाना क्षेत्र के मोजरार गांव निवासी अलमगीर अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र मो.असगर एवं उसी जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के लोकया गांव निवासी ऐनुल अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र अरशद अंसारी शामिल है। वह तीनों गुजरात के सूरत में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। इधर अरशद अंसारी ने बताया कि वह तीनों पांच माह पूर्व सूरत में काम करने के लिए गए थे। पांच माह बीत जाने के बाद शनिवार की दोपहर वे तीनों सूरत स्टेशन से सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर आरा आ रहे थे। आने के क्रम में ही चलती ट्रेन में उसकी एवं मो.नसीम अंसारी की तबीयत काफी बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ जाने के दोनों को उल्टी एवं दस्त होने लगा। इसके बाद उन दोनों ने ट्रेन में दवा भी खाया। लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी बीच रविवार की शाम जब वह तीनों आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे। तभी मो.नसीम अंसारी अचानक बेहोश हो गया। जिसके बाद उन लोगों ने उसके मुंह पर पानी छिड़का पर वह नहीं जगा तो वे दोनो उसे आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। थोड़े ही देर बाद उसकी एवं उसके दूसरे दोस्त मो. असगर की भी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद दोनों का इलाज आरा अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं सूचना पाकर अरशद अंसारी के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां शकीला खातून, चार भाई शमीम अंसारी, कलीम अंसारी, सलीम अंसारी, फिरोज अंसारी व दो बहन रुखसाना परवीन एवं शबाना परवीन है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां शकीला खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।