

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
सावन माह में कांवड़ यात्रा से हर ओर भोले की जय जयकार हो रही है। जहां उत्तराखंड की देवनगरी हरिद्वार से दिन पर दिन लौट रहेे शिव भक्त कांवड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, तो वहीं हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेने के लिए भी शिवभक्तों के जाने का सिलसिला जारी है।

सावन की कांवड़ यात्रा के आठवें दिन सोमवार की तड़के से ही कांधे पर कांवड़ धारण किए कांवड़िये जब कांठ तहसील क्षेत्र से होकर गुजरने शुरू तो नगर व क्षेत्र में आस्था की बयार बह निकली। सोमवार को पीलीभीत, बदायूं, बिलारी, कुंदरकी, बरेली, रामपुर, शाहबाद, मिलक, बिलासपुर आदि स्थानों के कांवड़ जत्थे कांठ नगर व क्षेत्र से होकर निकले। भोले की मस्ती में मस्त कांवड़िये धार्मिक भजनों पर नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए दिनभर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहे। इधर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कांठ और छजलैट थाना पुलिस पूरा दिन हाईवे पर गश्त करती रही।
आईए देखिए कांवड़ यात्रा की फोटो करवेज…

कांठ से होकर भगवान शिव के रथ को ले जाते कांवड़िये।


