सीतामढ़ी जिलाधिकारी रिची पांडेय द्वारा परिहार प्रखंड अंतर्गत परिहार दक्षिणी पंचायत में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा लगे पानी टंकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में टंकी द्वारा जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हर हाल में पानी हर घर तक पहुंचाए। निर्देश दिया कि उक्त कार्य को गंभीरता से लें ताकि आमजन को पानी उपलब्ध हो सके। इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कार्रवाई होगी। अनावश्यक बोरिंग चलने पर रोक लगाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। उपस्थित आम जनों की शिकायत को जिलाधिकारी के द्वारा सुना गया जिसमें विद्युत आपूर्ति हेतु शिकायत को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता पुपरी को निर्देश दिया गया कि जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलें एवं विद्युत सेवा हर हाल में देना सुनिश्चित करें। वही जांच के क्रम में कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सीतामढ़ी अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
उक्त निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी परिहार, अंचलाधिकारी परिहार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।