सागर। कलेक्टर श्री दीपक आर्य आज जब माध्यमिक शाला खांड़ पहुंचे तो उन्होंने विद्यालय में कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं के विद्यार्थियों से अनेक प्रश्न किए। प्रश्नों के उत्तर पाकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बच्चों की सराहना की एवं विद्यालय में मौजूद शिक्षक/शिक्षिकाओं से उनके संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर श्रीमती विजया तिवारी, श्रीमती संध्या साहू, श्री दीपक तिवारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जब सामूहिक रूप से पूछा कि सौरमंडल में कितने ग्रह होते हैं और उनके नाम क्या है तब कक्षा सातवीं एवं आठवी के छात्र-छात्राओं ने बताया कि सौरमंडल में आठ ग्रह हैं। सूर्य से दूरी के अनुसार, वे हैं बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण तथा वरुण।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विद्यार्थियों से पूछा कि पृथ्वी पर कितने महाद्वीप हैं और उनके क्या नाम है तब उत्तर मिला कि पृथ्वी पर सात महाद्वीपों में बंटी है. एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तर और दक्षिण अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका। कलेक्टर ने सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सभी बच्चे इसी प्रकार से अध्ययन कार्य करें और समय पर स्कूल आए। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी समय के साथ स्कूल में आकर शैक्षणिक कार्य कराएं और समय पर ही स्कूल बंद करें। उन्होंने विद्यालय में सभी विद्यार्थियों से अपील की कि आप अपने परिवार को बताएं कि अभी उबालकर पानी पीने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि सभी विद्यार्थियों को ओआरएस के पैकेट वितरित करें एवं आवश्यकता होने पर सभी विद्यार्थी स्वयं एवं अपने परिजनों को उसका उपयोग कराएं।