
दो नन वैलेवुल वारंटी गिरफ्तार
गडहनी। गडहनी पुलिस ने बुधवार को अलग अलग स्थानो से दो नन वैलेवुल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी नन वैलेवुल वारंटी स्वर्गीय गुलाब यादव का पुत्र मनिन्द्र यादव और बागवाँ गांव निवासी स्वर्गीय दरोगा कहार का पुत्र रघुवर कहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।