पशुपति कुमार पारस न्यूज़ : 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में हाशिए पर रहने वाले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति पारस 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे. लोकसभा चुनाव में एनडीए से टिकट नहीं मिलने और फिर बाद में पार्टी कार्यालय खाली करने को लेकर चर्चा में रहे पशुपति पारस ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आज (31 जुलाई) आरएलजेपी के सभी प्रकोष्ठ और पार्टी के विंग की राज्य कमेटी की बैठक पटना स्थित कार्यालय में होगी. इसमें पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के अलावा उनके भतीजे और पूर्व सांसद प्रिंस राज, पूर्व सांसद और पार्टी के उपाध्यक्ष सुरजभान सिंह, पूर्व सांसद चंदन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
यह बैठक पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण
पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि आज की बैठक उनकी पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आज की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर कई निर्णय लिए जाएंगे. इसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएंगे कि किस तरह से चुनाव लड़ना है. हम लोग फिलहाल सभी 243 सीटों पर तैयारी करेंगे और उसकी चर्चा आज की बैठक में होगी.
श्रवण अग्रवाल ने कहा, “विधानसभा चुनाव में अभी समय है. उस वक्त किस तरह से चुनाव लड़ा जाएगा यह अभी क्लियर नहीं किया जाएगा, लेकिन सभी सीटों पर हमारी तैयारी होगी. खास ध्यान यह भी दिया गया है कि किसी के खिलाफ बयानबाजी नहीं होगी. सिर्फ अपनी पार्टी को बढ़ाने की बात होगी.”
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अंदरखाने से बात आ रही है कि अंतिम समय में अगर जो भी गठबंधन अच्छी सीट पर समझौता करता है तो उसमें शामिल होकर भी चुनाव लड़ा जा सकता है. अगर किसी गठबंधन से समझौता नहीं हुआ तो भी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. श्रवण अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अंतिम समय में एनडीए के शीर्ष नेतृत्व ने अपना निर्णय बताया था और इस कारण हम लोग की तैयारी पूरी नहीं हो सकी थी तो चुनाव नहीं लड़ पाए थे, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में हम लोग मौका नहीं छोड़ने वाले हैं. ऐसे में पार्टी की ओर से इस तैयारी को लेकर बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है.