श्री गोरीलाल गुंजल के सेवानिवृत्त कार्यक्रम समारोह में पुर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने शिरकत की।
पाली रोहट चतराड़ा भाकरी में श्री गोरीलाल गुंजल कृषि विज्ञान केंद्र पाली काजरी में 36 वर्ष 9 माह सेवा के बाद सेवानिवृत्त कार्यक्रम स्वागत समारोह में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने शिरकत की इस मौके पर आसपास के करीब 21 गांव के सैकड़ो लोगों ने सेवानिवृत्त कार्यक्रम में भाग लिया गोरी लाल गुर्जर के निवास स्थान पर अतिथियों भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह भाटी रमेश परिहर कनजी गुर्जर राम जी फौजी शिवलाल गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी जीएसएस खारड़ा के अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया पुनाराम देवासी पूर्व सरपंच भंवरलाल मेघवाल लक्ष्मण सिंह चंदन भारती जी दुर्गा राम करड़ का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया इस दौरान तेजाराम जी गुर्जर धनजी मांगीलाल जी तेजाराम जी कर्मचारी से भीक सिंह राजपुरोहित संतोष सिंह, गाजनगढ़ से बुधाराम मालवी जसाराम पोण भानाराम सोलंकी गुमटी से नारायण सिंह पदम सिंह मागी लाल पटेल सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी मौजूद रे