सिवानी मंडी 1 अगस्त गत दिवस स्थानीय मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैंडावास के प्रांगण में आयोजित किए गए एक समारोह में विद्यालय में छात्र प्रमुख प्रवीण कुमार कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय वहीं पूजा कुमारी कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय को छात्रा प्रमुख के रूप में चुना गया, विद्यालय के चारों सदनों में कृष्णा सदन के लिए मुस्कान को बतौर कप्तान वही हिमांशी को उप कप्तान बनाया गया इसी कड़ी में गंगा सदन के लिए स्नेहा को कप्तान व प्रवीण को उप कप्तान बनाया गया कावेरी सदन के लिए कुमारी भानु बनी कप्तान वही रोहित बने उप कप्तान तथा यमुना सदन के लिए मुस्कान बनी कप्तान और हर्षित कुमार को उप कप्तान के रूप में चुना गया इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सावित्री शर्मा ने सभी प्रतिनिधियों को बेज पहना कर,, ध्वज प्रदान किया ,,सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात विद्यालय परिसर में अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया अभिभावकों में अध्यापकों की बैठक के इस प्रकार के आयोजन को प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया इस अवसर पर प्रबंधन समिति की ओर से श्री हरी सिंह जी बिरथल उपस्थित रहे वही विद्यालय स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ अभिभावकों ने सैकड़ो की संख्या में भाग लिया बच्चों द्वारा निकाली गई परेड आकर्षण का मुख्य केंद्र रही ।।।
2,501 Less than a minute