ताज़ा खबर

झारसुगुड़ा स्टेशन से 36 किलो गांजा के साथ दंपति गिरफ्तार

झारसुगुड़ा आर पी एफ ने गांजा के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से 36 किलो गांजा जप्त किया गया गिरफ्तार दंपति को आबकारी विभाग झारसुगुड़ा के सुपुर्द कर दिया गया है जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट झारसुगुड़ा के एस आई संजय कुमार बारिक महिला कांस्टेबल बिना हरिजन और आर पी एफ पोस्ट बलांगीर के हेड कांस्टेबल हीरालाल सिंह ने सीबीआई टीम के साथ स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया __ था इसके तहत रेलवे में प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन के मदे नजर झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर ओचक निरीक्षक कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के राउरकेला छोर की दिशा में प्लेटफार्म संख्या एक पर एक व्यक्ति सफेद रंग का प्लास्टिक बुरा हुआ एक महिला काले रंग का कि ट्रॉली बैग संदीगध तरीके से ले जा रही थी। संदेश होने पर उन्हें पूछताछ की गई साथ ही उसके बोरी और ट्रॉली बैग की जांच की गई ।तो पता चला कि उसमें गांजा है पूछताछ करने पर दंपती ने अपना नई ना री महानंदियां उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी कुसु सिं सिंघा थाना बौद्ध जिला बौद्ध आरती महानंदियां उम्र लगभग 35 निवासी कुसु सिंघा थाना बौद्ध के निवासी बताया दंपति के साथ उनकी 3 साल की बच्ची थी दंपति के कबूल किया कि वह लगभग 36 किलो वजन का गांजा ले जा रहे थे। जिसकी कीमत लगभग 3, लाख 60 हजार रुपए है वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे ,दोनों को गिरफ्तार कर आर पी एफ पोस्ट लाया गया और आबकारी विभाग की मोबाइल इकाई (झारसुगुड़ा )के संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया आबकारी विभाग झारसुगुड़ा के कर्मचारियों के साथ निरीक्षक आबकारी मोबाइल यूनिट क्षितिज दास के मौके पर पहुंचकर गांजा जपत करने के साथ आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया।

Back to top button
error: Content is protected !!