
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर पुलिस को शराब कारोबारियों के विरुद्ध मिली बड़ी सफल
दिनांक-05.08.24 को रात्रि में थानाध्यक्ष दुर्गावती को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उ० प्र० की तरफ से आने वाली काले रंग की स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष द्वारा रहुआ मोड़ पर उत्तर प्रदेश से आने वाली गाड़ियों की सघन चेकिंग की जाने लगी, उसी दौरान काले रंग की स्कॉपियो आयी जिसकी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चेकिंग की गई तो उस गाड़ी से 244.71 लीटर अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, एवं 02 अभियुक्त 01. (चालक) जट्टू कुमार पिता-शत्रुधन साह 02. उमेश कुमार पिता-श्यामबिहारी यादव को गिरफ्तार किया गया
इस संबंध में दुर्गावती थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई
जा रही है
बरामदगी
i. Blenders Pride 750 ml (14pice)-10.500
ii. Royal stac barrel select premier cohisky 750 ml (28 pice)-21.000
iii. Royal stac Superior whisky 750 ml (09 pice)- 6.750
iv. 8 pm Gold 180 ml (240 pice)-43.200
V. Officer’s choice 180 ml (907 pice)-163.260
. कुल-244.71 लीटर (विदेशी शराब)
2. स्कॉर्पियो-01 रजि नं०- UP64AY03
गिरफ्तारी
1. जट्टू कुमार पे०-शत्रुधन साह सा०-बांकीपुर, थाना-फतुहा
जिला-पट
2. उमेश कुमार पे० श्यामबिहारी यादव सा० आजमा, थाना नौवतपुर, जिला-पटना