बेतुल जिला के शाहपुर नगर परिषद में नहीं होती साफ सफाई करोड़ों रुपया सफाई के नाम पर आता हे मगर कहा जाता हे पैसा पता नहीं दिखावे के लिए एक सप्ताह में एक बार सफाई हो जाती हे वही शाहपुर नगर परिषद के बस स्टैंड पर तो गंदगी का खैर लगा रहता गंदा पिन्नी वहीं शोचालय में गिरता हे शोचालय में इतनी बदबू आती हे कि शोचालय के अंदर कदम भी नहीं रख सकते राहगीर ओर यात्री सिकायत करें भी तो केसे यह के जन प्रतिनिधि को सिर्फ बोट तक मतलब था बोट मिलने के बाद जनता जाए भाड़ में भाजपा से गठजोड़ होने के बाद भी नगर परिषद शाहपुर में गंदगी के कारण मच्छर कि भरमार हे मच्छर मार दवा तक का वार्ड में छिड़काव नहीं होता अभी मोषमी बीमारी का दौर हे सर घर लोग बिमारी हो रहे मगर मच्छर मार दवा व फांग मशीन का नगर परिषद शाहपुर में कोई अंत पता तक नहीं सी एम् कि घोर लापरवाही के कारण नगर पालिका परिषद शाहपुर में सफाई समय पर नहीं होती जन प्रतिनिधि के घर के आसपास भाजपा के छुट भैया नेताजी के घर के आसपास सफाई हो जाती हे यह के कोई भी पत्रकार कभी नगर परिषद शाहपुर के खिलाफ न्यूज़ नहीं लगाते देव का चोदा स्तंभ होने के बाद भी शाहपुर के पत्रकार सिर्फ भाजपा कि जय जयकार करते हे उन्हें शाहपुर नगर परिषद में सफाई सब ठीक रोज होते नजर आती है तभी वो न्यूज़ नहीं लगाते वहीं विधायक महोदय जी भी बस स्टैंड के शोचालय कि सफाई पर ध्यान नहीं दिलवाती है शाहपुर बस स्टैंड कके शोचालय कि जानकारी सी एम् ओ श्रीवास्तव पर फोन दी तो उनका कहना था मुझे जानकारी नहीं अभी दिखाता हूं केसे सी एम् ओ हे जिन्हें सफाई का भी जानकारी नहीं
2,513 1 minute read