A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम स्लग हरित क्रांति अभियान के अवसर पर हरनावदा पंचायत के सभी ग्रामों में किया पौधारोपण एंकर= एक पेड़ मां के नाम के तहत पंचायत के सातों गांव में सरपंच द्वारा ग्रामीणों की मदद से किया पौधा रोपण वी ओ= झालावाड़ जिले की डग ग्राम पंचायत के सातों गांव में प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश से एक पेड़ मां के नाम के तहत अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वृक्षारोपण का कार्यक्रम के अनुसार एक पौधा मां के नाम किया गया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा गुनाई में पौधे लगाए गए और गांव गुनाई व पाड़ला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पौधे लगाए गए साथ में ग्राम पंचायत हरनावदा के गांव कुंडिया में चारागाह का विकास प्लान टेंशन में पौधे लगाए गए गांव फाजिलपुर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलवी में भी पौधारोपण का कार्यक्रम सफल हुआ इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हरनावदा गुनाई के सरपंच ईश्वर सिंह सिसोदिया और अन्य लोगों के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल नरेश शर्मा के साथ साथ गांव के पटवारी जी के साथ पीटीआई गोपाल जी शर्मा एसएमसी सदस्य राधेश्याम विश्वकर्मा गोपाल शर्मा धीरप सिंह विक्रम सिंह गणपत लाल प्रधान अध्यापक मुनीकेश मीना भुवानी सिंह हंस राज बैरवा गांव कोलवी के प्रधान अध्यापक नैन सिंह गायत्री रैगर आदि गांव के समानीय जन नागरिक गण मौजूद रहे

स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

स्लग हरित क्रांति अभियान के अवसर पर हरनावदा पंचायत के सभी ग्रामों में किया पौधारोपण

एंकर= एक पेड़ मां के नाम के तहत पंचायत के सातों गांव में सरपंच द्वारा ग्रामीणों की मदद से किया पौधा रोपण

वी ओ= झालावाड़ जिले की डग ग्राम पंचायत के सातों गांव में प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश से एक पेड़ मां के नाम के तहत अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वृक्षारोपण का कार्यक्रम के अनुसार एक पौधा मां के नाम किया गया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा गुनाई में पौधे लगाए गए और गांव गुनाई व पाड़ला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पौधे लगाए गए साथ में ग्राम पंचायत हरनावदा के गांव कुंडिया में चारागाह का विकास प्लान टेंशन में पौधे लगाए गए गांव फाजिलपुर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलवी में भी पौधारोपण का कार्यक्रम सफल हुआ इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हरनावदा गुनाई के सरपंच ईश्वर सिंह सिसोदिया और अन्य लोगों के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल नरेश शर्मा के साथ साथ गांव के पटवारी जी के साथ पीटीआई गोपाल जी शर्मा एसएमसी सदस्य राधेश्याम विश्वकर्मा गोपाल शर्मा धीरप सिंह विक्रम सिंह गणपत लाल प्रधान अध्यापक मुनीकेश मीना भुवानी सिंह हंस राज बैरवा गांव कोलवी के प्रधान अध्यापक नैन सिंह गायत्री रैगर आदि गांव के समानीय जन नागरिक गण मौजूद रहे

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!