A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुलठान -कसरावद – श्रावण माह के चौथे सोमवार हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा पूरा मुलठान। सेकडो श्रद्धालुओ ने लगाई ग्राम मां नर्मदा ने आस्था की डुबकी। हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा पूरा ग्राम ।

मूलठान - मां आशापुरी सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली भव्य कलश यात्रा

कसरावद – श्रावण माह के चौथे सोमवार हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा पूरा मुलठान।

सेकडो श्रद्धालुओ ने लगाई ग्राम मां नर्मदा ने आस्था की डुबकी।

हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा पूरा ग्राम ।

कसरावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मूलठान जो की मां आशापुरी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। वही मां आशापुरी मंदिर जो की एक आस्था और एक धार्मिक स्थल का प्रतीक है यहां दिनो प्रतिदिन कुछ न कुछ सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम के साथ ही धार्मिक कार्य होते रहते है। वही इस श्रावण माह के पवित्र एवं चौथे सोमवार को मां आशापुरी सेवा समिति के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार एक वर्ष भी ग्राम भत्याण बुजुर्ग जो की संत शिरोमणि सियाराम बाबा के नाम से प्रसिद्ध है जो की मां नर्मदा के तट पर स्थित है। यही से ग्राम मूलठान के करीब हजारों श्रद्धालु जो की मां आशापुरी सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य कलश आस्था यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मां नर्मदा के तट से जल लेकर ग्राम मुलठान आशापुरी मंदिर से होते हुवे प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगी। आपको बता दे इस विशाल और भव्य कलश यात्रा का यह 6 ठा वर्ष है। ढोल बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालु बोल बम हर हर महादेव के जयकारों के साथ खुद को रोक न सके । वही इस भव्य कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया । साथ की जगह जगह चाय नाश्ते के स्टाल लगाए गए। आपको बता दे की इस यात्रा में क्षेत्रीय विधायक श्री सचिन यादव के साथ ही अन्य नेता गण भी शामिल हुवे। वही ग्राम खमलाय में करीब हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर के यात्रा को पुनः ग्राम मुलठान हेतु प्रस्थान किया साथ ही ग्राम के कई समाजसेवियों द्वारा भी इस भव्य कलश यात्रा का स्वागत किया गया। और चाय नाश्ते के स्टाल लगाए गए। वही ग्राम के संतोष मोरी, भारत यादव, संजय कुमरावत, हरिराम यादव, प्रकाश यादव कमलेश यादव , मोती मोरी एवं मां आशापुरी फर्नीचर मुलठान की ओर से भोजन प्रसादी एवं ग्राम हीरापुर सरपंच द्वारा इस भव्य कलश यात्रा में नाश्ते का कार्यक्रम रखा गया। वही इस भव्य कलश यात्रा के मां आशापुरी सेवा समिति, मां आशापुरी परचरी पुराण समिति और मां आशापुरी नवयुवक मित्र मंडल के साथ ही ग्राम के सभी जनप्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग रहा।

कसरावद से वंदे भारत लाइव टीवी के लिए विशेष संवाददाता पेथा जाखर की रिपोर्ट।

oplus_2
oplus_2
oplus_34
oplus_2
oplus_2
oplus_2
oplus_34
oplus_2
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!