संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा श्री बंशीधर नगर से नगर पंचायत क्षेत्र के चेचरिया ग्राम निवासी हाजी नेजाम खान की पत्नी उम्र75 हज्जन शाहजहां बेगम की मृत्यु बुधवार की हो गई।
जानकारी मुताबिक इनका इलाज रांची रिम्स हॉस्पिटल से चल रहा था।परिजनों ने बताया कि इलाज होने के बाद कुछ ही दिन पहले अपने घर लौटी थी।दोनों किडनी फेल होने कारण बुधवार को 2 बजे दिन में उनकी मृत्यु हो गई। हज्जन शाहजहां बेगम अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर दुनिया से अलविदा हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।गुरुवार को 10बजे दिन में पूर्णानगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा। मौत की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गए। पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी,मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग परिजनों से मिलकर ढाढ़स बढ़ाया। मौके पर हैदर खान,अंजुमन कमेटी खजांची आजाद खान,सदर तौहिद खान सरपरस्त शमीम खान,तस्लीम खान,लालबाबु खान,टूटू खान,सद्दाम खान, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।