A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

इन दिनों कटनी जीआरपी थाने का 29 अक्टूबर 2023 का अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पूछताछ का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में है। कांग्रेस जहां पुलिस की इस कार्यवाही को दलित महिला के नाम पर भुना रही है। वहीं सोशल मीडिया में कुछ तथाकथित लोग बिना जानकारी के भ्रामक समाचार पोस्ट कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि तथाकथित इस वीडियो में नजर आने वाली महिला एक अपराधी प्रवृति की महिला है और इस महिला पर विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं। वहीं वीडियो में दिख रहे युवक के विरूद्ध भी थाने में अपराध पंजीबद्ध हैं। वहीं इस मामले से जुड़े अपराधी दीपक वंशकार के विरूद्ध जिला बदर की भी कार्यवाही की गई है और यह अपराधी 10,000/- रूपये का ईनामी अपराधी है और उसके ऊपर लगभग 19 अपराध पंजीबद्ध है। 🔵मामला क्यों आया सुर्खियों में – दरअसल दीपक वंशकार बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है और इसके खिलाफ जीआरपी थाना कटनी के अपराध क्रमांक 556/23 धारा 379 ताहि के फरार आरोपी दीपक वंशकार पिता स्व. चंदन वंशकार उम्र 25 वर्ष निवासी झर्रा टिकुरिया फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी का जीआरपी थाने का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना जीआरपी कटनी में कुल 12 अपराध पंजीबद्ध हैं तथा जीआरपी कटनी में तीन इस्तगामा 110 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है तथा शहर कटनी के थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी में 4 अपराध, थाना माधवनगर में 01 अपराध, थाना कोतवाली में 03 अपराध पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपी दीपक वंशकार के विरूद्ध कुल 18 अपराध पंजीबद्ध होने से तथा वर्ष 2016 से अभी तक लगातार अपराधों में संलग्न होकर सक्रिय होने से चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने से तथा जीआरपी कटनी के पूर्व से निगरानी बदमाश होकर गैंग चला रहा था जिसकी जीआरपी थाना कटनी में गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है जो आरोपी दीपक वंशकार गैंग का लीडर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से आरोपी दीपक वंशकार के विरूद्ध मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 4, 5, 6 के तहत जिला बदर की भी कार्यवाही की गई है। वहीं दीपक वंशकार की मां कुसुम वंशकार के खिलाफ जीआरपी थाना कटनी में 30 अक्टूबर 2023 को 151 का मामला पंजीबद्ध है और सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश के झांसी के एक थाने में भी इस महिला के खिलाफ शराब की तस्करी का मामला पंजीबद्ध हुआ है। वहीं आरोपी के बेटे दीपराज वंशकार के खिलाफ 2023 में रंगनाथ नगर थाने में थाना 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज है। इन्हीं अपराधों के खुलासे के संदर्भ में जीआरपी कटनी ने पूछताछ की है। 🔵कहां से आया वीडियो चर्चा में – चूंकि इस मामले को लगभग 10-11 महिने हो चुके हैं और पुलिस अपनी पूछताछ और पड़ताल में इन लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तमाम अपराधों के खुलासे कर चुकी है। अचानक ही इस मामले में कटनी का एक तथाकथित पत्रकार दिनेश प्रजापति द्वारा जीआरपी टीआई अरूणा वाहने से लगातार व व्हाट्सएप चैट एवं संपर्क कर इस 10 महिने पुरानी पुलिस पूछताछ की घटना के वीडियो होने की जानकारी देने लगा और बताने लगा कि आरोपी दीपक वंशकार के वकील निवासी झरराटिकुरिया थाना रंगनाथ नगर लीलाधर जाटव के पास भी इस घटना के वीडियो है, विदित हो कि लीलाधर जाटव का भाई राजेश जाटव झरराटिकुरिया का कांग्रेस पार्टी का पूर्व पार्षद हैं और वह आपकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कर रहा है। श्रीमती वाहने को बैठकर इस मामले को निपटाने की बात कहने लगा। दिनेश प्रजापति कहने लगा कि यह वीडियो मुझे कहां से मिला हैं और किसने दिया है और इसमें जीआरपी थाना कटनी के कौन कौन पुलिसकर्मी संलग्न हैं यह सब जानकारी देने के लिए मिलने की बात कहकर यह प्रस्ताव देता रहा कि मेरा इलाज किडनी में स्टोन का बंसल हाॅस्पीटल भोपाल में होना है। मैं चाहता हूं कि सारे वीडियो आप को देकर अपना इलाज भोपाल जाकर करवाऊं। इस मंशा के साथ वह लगातार जीआरपी कटनी टीआई से संपर्क करने लगा। कल दिनांक 28 अगस्त 2024 को लगातार टीआई श्रीमती वाहने के संपर्क में रहा। दिनेश प्र

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!