A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा खबर

कुशीनगर में मोबाईल चोर गैंग का पर्दाफास 2 शातिर चोर गिरफ्तार

13 मोबाईल बरामद कीमत लगभग 1लाख 50 हजार


जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.08.2024 को थाना खड्डा पुलिस टीम बहदग्राम पुराना खड्डा तहसील गेट ब्लाक के पास से चोरी गए 11 अदद एण्ड्रायड व 02 अदद कीपैड मोबाइल फोन की बरामदगी करते हुए 02 शातिर चोरों 1-राजू गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता पता वार्ड न0 08 इन्द्रानगर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर व 2-पारस कुशवाहा पुत्र श्री राम कुशवाहा पता सोहरौना दक्षिण टोला थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 309/24 धारा 317(2),317(5),112(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही का जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 309/24 धारा 317(2),317(5),112(2) बीएनएस थाना खड्डा जनपद कुशीनगर

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-राजू गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता पता वार्ड न0 08 इन्द्रानगर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2-पारस कुशवाहा पुत्र श्री राम कुशवाहा पता सोहरौना दक्षिण टोला थाना खड्डा जनपद कुशीनगर

*अभियुक्त राजू गुप्ता उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 011/2019 धारा 34/356/379/411 भा0द0वि0 थाना जी0आर0पी0 गोरखपुर
2-मु0अ0सं0 0047/2019 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना जी0आर0पी0 गोरखपुर
3-मु0अ0सं0 0053/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण ) अधि0

*घटना कारित करने का तरीका-*
उक्त अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर पाया गया कि ये मोबाइल फोन को भीड़-भाड़ वाले स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर लोगों के चढते व उतरते समय पॉकेट से चोरी कर लेते हैं तथा उक्त मोबाइल फोनों को उचित दाम मिलने पर आम लोगो में बेच देते है।

*बरामदगी-**(कुल कीमत लगभग 01 लाख 50 हजार रुपये)*
1- 11 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की)
2- 02 अदद कीपैड मोबाइल फोन

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 श्री शशांक राय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
4-का0 शशिकेश गोस्वामी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
5-का0 चन्द्रशेखर चौहान थाना खड्डा जनपद कुशीनगर

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पूरी पुलिस टीम को 15,000/- रु0 पुरस्कार दिया गया है

कुशीनगर उत्तर प्रदेश

संवादाता- सोहराब अली मोo-9450456021
Back to top button
error: Content is protected !!