Uncategorized

लालगंज तहसीलदार मंजुला मिश्रा गेगासो गंगा घाट व गांव निसगर गंगा किनारों का किया निरीक्षण।

बाढ़ आने पर तत्काल आवश्यक कदम उठाने के दिए निर्देश।राजस्व टीमों को समय-समय पर मानीटरिंग करते रहने को दिए दिशा निर्देश।

लालगंज रायबरेली -रायबरेली जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत गेगासो गंगा घाट का लालगंज तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने औचक निरीक्षण करते हुए गंगा जल स्तर के बढ़ने की दशा में तत्काल आवश्यक बचाव कार्य करने के आदेश अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों को दिए। गंगा किनारे स्थित गांवो में भी राजस्व टीमों को हमेशा एलर्ट रहने के आदेश दिए।अति संवेदनशील गांव निसगर परगना सरेनी में भी पहुंचकर गंगा किनारे गांवों का सर्वे करते हुए राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को गंगा जल स्तर बढ़ने की मानीटरिंग करते रहने व बाढ़ की दशा में आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!