
भादरा तहसील के सबसे बड़े गांव नेठराना के श्री श्याम एजुकेशन क्लासेज में कैरियर गाइडेंस महा सेमिनार का सफलता पूर्वक आयोजन ।।
राजस्थान धड़कन न्यूज़ विनोद खन्ना तहसील भादरा के निकटवर्ती गांव नेठराना में ग्लोबल कैरियर इंस्टिट्यूट भादरा के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे शिक्षा से शिखर तक अभियान के तहत आज गांव नेठराना में कैरियर गाइडेंस महा सेमिनार का आयोजन किया गया! जिसमें युवा साथी विनोद बुडानिया (संचालक श्री श्याम एजुकेशन क्लासेज) , भीम सिंह,रोशनलाल सहारण, यूसफ अली , सुरेश बुडानिया, भगत बाना इत्यादि संघर्षशील साथियों का कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग रहा।। मुख्य वक्ता gci भादरा के निदेशक सुभाष ऊबा छानी बड़ी के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।।