पीलीभीत। सीओ ने रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कि कहा कि शिक्षक अपने को तपाकर बच्चोंं में ज्ञान भरता है। दिल्ली से आईं वैज्ञानिक सलाहकार आशा त्रिपाठी ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर एक बहुत अच्छी शिक्षण संस्था है। इस संस्था में पढ़कर बच्चा कुछ भी बन सकता है। केवल मेहनत की आवश्यकता है।
पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने कहा कि पीलीभीत जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक गोविंद बिहारी ने कहा कि बच्चों को अपने गुरु के सामने अपने मन की बात कहनी चाहिए। दिल्ली से आए डॉ. वाचस्पति दुबे ने कहा कि इस प्रकार के पूर्व छात्र सम्मेलन समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए। समारोह का शुभांरभ मु ख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों पूरनलाल, इंद्रजीत, श्याम देव, मदनमोहन, ओमप्रकाश, प्रेमप्रकाश, महेंद्रपाल, ईश्वर सिंह, रविंद्र सिंह, कृष्णपाल, सर्वेश द्विवेदी और संतोष मिश्रा को सम्मानित किया गया।
समारोह में अंशु, आकांक्षा, आस्था, आयुषी, प्रतीक्षा, गरिमा, शुभि, अनामिका, ख्याति, ऐशी, अलीशा, समीक्षा, अमन, आदित्य, अंश, दिव्यांशू, देवेंद्र, देवेश, वंश, करन आदि मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के अनुज मित्तल ने आगंतुकों का आभार जताया।