पीलीभीत। पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर छह साल बाद रविवार को नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन विशेष ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद समेत अन्य मंत्री व रेलवे अफसरों ने भी झंडी दिखाई। मैलानी रेल खंड पर ब्राॅडगेज कार्य के बाद से ट्रेनों के संचालन की मांग की जा रही थी। लंबे इंतजार के बाद रविवार को जब यह पल आया तो लोग रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े। रेलवे विभाग की ओर भव्य तैयारियां की गईं। कार्यक्रम को लेकर दोपहर में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर और इज्जतनगर मंडल की रेल प्रबंधक रेखा यादव अफसरों के साथ स्टेशन पर पहुंचीं और तैयारियों का जायजा लिया। दिन में तीन बजे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जुड़े और 04:24 बजे हरी झंडी दिखाकर विशेष ट्रेन को रवाना किया।
पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने केंद्रीय राज्यमंत्री के अलावा मंच पर मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों का दोशाला उड़ाकर स्वागत किया। इस दौरान पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, एमएलसी सुधीर गुप्ता, नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।