ताज़ा खबर

आलापुर (अंबेडकर नगर) लोक सभा संतकबीरनगर के नवनिर्वाचित सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद के

आलापुर (अंबेडकर नगर) लोक सभा संतकबीरनगर के नवनिर्वाचित सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद के विधानसभा आलापुर मे प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत सम्मान से अभिभूत नवनिर्वाचित सांसद ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा और आलापुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । मालूम हो सांसद पप्पू निषाद का विकास खण्ड जहांगीरगंज एवं रामनगर मे प्रथम आगमन पर,जगह जगह भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान पप्पू निषाद ने कार्यकर्ताओं एवं आलापुर की जनता से हाथ जोड़ माफी मांगते हुए कहा कि क्षेत्र में देरी से आया इसलिए आप सभी से माफी मांगते हुए विश्वास देता हूं कि मै बराबर क्षेत्र में आऊंगा और क्षेत्र और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराऊंगा। चुनाव बाद से पहली बार क्षेत्र में आए सांसद ने कहा कि सत्र चलने एवं बीच में तबियत खराब हो जाने से मै देरी से आया हूं लेकिन अब बराबर क्षेत्र में आता रहूंगा। सांसद पप्पू निषाद ने मांझा कम्हरिया में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर बाढ़ के कटान को रोकने की व्यवस्था करने का भरोसा दिया। सामाजिक कार्यकर्ता और सांसद प्रत्याशी मित्रेसन ने माझा कमहरिया एवं आराजी देवारा के बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए संसद को मांग पत्र सौंपा जिसे प्राथमिकता से पूरा करने का भरोसा सांसद ने दिया।स्वागत कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजवादी नेता जितेन्द्र निषाद,अवधेश प्रसाद गौतम,भीम लाल कन्नौजिया ,अशोक कुमार कन्नौजिया,अश्विनी कुमार यादव रामा यादव,पप्पू यादव,घनश्याम यादव,राजबहादुर यादव, संजय शर्मा, सुरेन्द्र गौतम, उमाकान्त यादव, अम्बिका गोंड, अजमल अंसारी, लालमणि गोंड, गुलाब यादव, अशफाक अंसारी, रवि गौतम, सुरेन्द्र मोहन मिश्र, रमाशंकर मिश्र, छेदी गोंड, विनोद गोंड, राममूरत वर्मा, सूर्यनरायन शुक्ला, अनिरुद्ध पांडेय, सूर्यभान यादव,सतिराम यादव, आनंद यादव, हीरालाल यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, मित्रसेन यादव, सन्तोष यादव प्रधान,बिजयी यादव,राजू यादव, बलराम यादव , उमेश वर्मा, हरिशंकर यादव प्रधान, विनोद निषाद,देवेन्द्रयादव,डा.रवि गौतम, आदि लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!