A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरदेशमहासमुंदरायपुर

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य 

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य

महासमुन्द – मां समलेश्वरी बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती पर आचार्यगण एवम दीदियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक तोषराम पटनायक के मुख्य आतिथ्य तथा विद्यालय के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता एवं व्यवस्थापक श्रीमती सरिता साहू ,सदस्य श्रीमती मंजू धनानिया ,कोषाध्यक्ष घासीराम अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य पर सर्वप्रथम विद्या अधिष्ठात्री देवी मां शारदा ,ओम तथा जगत जननी भगवती मां भारत के तेल चित्र के समक्ष प्रदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया । विद्यालय के शिशु ,बाल ,किशोर एवं कन्या भारती के द्वारा आयोजित इस शिक्षक दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री पटनायक जी ने छात्र-छात्राओं को जहां संबोधित कर शुभ कामनाएं दी वहीं विशिष्ठ अतिथि घासीराम अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होता है । शिक्षक का व्यक्तित्व मोमबत्ती की तरह होता है ,जो स्वयं तो जलता है किंतु वह दूसरों को प्रकाशित करता है। अतः शिक्षकों का सम्मान सदैव करते रहना चाहिए । इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य त्रिलोचन कर ने भी डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन चरित्र को सदैव महत्वपूर्ण माना एवं उनके द्वारा समाज को दिए गए दिशा निर्देशों पर सबको चलने के लिए भैया – बहनों को प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य रमेश प्रधान ने भी शिक्षक दिवस पर संबोधित किया एवं शुभकामनाएं देते हुए भैया – बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस बीच भैया नयन पंडा ने भी भाषण प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम के अवसर पर व्यास पूर्णिमा अर्थात गुरु पूर्णिमा पर जिस प्रकार स्थानीय समिति के पदाधिकारियों द्वारा आचार्य- दीदियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया था उसी की तर्ज पर किशोर भारती एवं कन्या भारती के भैया – बहनों एवम समिति के अध्यक्ष द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आचार्यों एवम दीदियों को तिलक वंदन तथा उपहार सहित श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी भैया आदित्य कर और  कन्या भारती अध्यक्ष बहिन कविता साहू द्वारा संयुक्त रूप में से किया गया । कार्यक्रम के मध्य आचार्यगणों के स्वागत हेतु बहन तृप्ति साहू द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा सभी के मनोरंजनार्थ कुछ खेलों का भी आयोजन किया गया । अंत में भैया बहनों द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। आभार प्रदर्शन किशोर भारती उपाध्यक्ष राहुल कर के द्वारा किया गया ।शांति मंत्र के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किशोर भारती अध्यक्ष भैया विकास प्रधान, हिमेश सतपथी, दिनेश यादव, जयंत केवर्ट, तुषार सेठ, विकास साहू ,देवेंद्र सिदार , नयन पंडा ,कन्या भारती के पदाधिकारी प्राची कर्ष, ईशा साहू, श्वेता साहू , नमिता प्रधान, स्नेहा पाणिग्रही ,सिमरन खातून, रीता साहू ,सुष्मिता यादव ,रोशनी प्रधान ,सीना समांतराय ,कृतिका प्रधान, अभिलाषा कुर्रे ,कंचन मरकाम,पलक सेठ, अनीशा भोई सहित समस्त पदाधिकारी गणों का सराहनीय सहयोग रहा ।उक्त कार्यक्रम पर समिति के समस्त पदाधिकारीगण,आचार्यगण तथा दीदियां उपस्थिति रहीं ।

Back to top button
error: Content is protected !!