
अजय शुक्ला ने किया आरक्षण का विरोध आरक्षण आर्थिक स्थिति को देखकर दिया जाए
सतना अजय शुक्ला ने कहा कि आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हर लेबर मज़दूर झुंगी झोपड़ी में रहने वाले को आरक्षण का पूरा अधिकार मिलना चाहिए,अमीरों को नहीं। अजय शुक्ला ने आरक्षण का विरोध करते हुए कहा कि शासकीय अधिकारी कर्मचारी जो गवर्नमेंट का पूरा लाभ लेते हैं गाड़ी बंगला नौकर आदि आदि इन सभी को आरक्षण से मुक्त करना चाहिए। तभी लेबर मजदूर झुंगी झोपड़ी में रहने वालों को आरक्षण का सही लाभ मिलेगा अजय शुक्ला ने सभी गवर्नमेंट एवं टैक्स पेड करने वाले बिजनेसमैन जो हर एक प्रकार से शासन प्रशासन का पूरा लाभ ले रहे इन्हें आरक्षण से मुक्त कर आर्थिक स्थिति को देखकर, आरक्षण हर उन व्यक्तियों को दिया जाए जो इसके पात्र हैं चाहे वह किसी भी वर्ग जाति या समुदाय का हो। जैसे लेबर मजदूर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले को आरक्षण के दायरे में लाया जाये जिससे इनका एवं इनके परिवार का भविष्य उज्जवल हो सके। अजय शुक्ला ने हर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे व्यक्ति (गरीब) से समर्थन मांगते हुए संदेश दिया हैं कि अगर समर्थन मिला तो उनकी लड़ाई हम लड़ेंगे।