A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

ग्रामीण आंचल की युवा पीढ़ी में मुफ्त शिक्षा का मंत्र फूंककर उन्हें आगे बढ़ाने की शुरूआत 

दिवानपुरा गांव के युवा साथियों के सहयोग से चालू की है रात्रि में बोर्ड 8,10,12 क्लास के बच्चो के लिए निःशुल्क क्लासेज

ग्रामीण आंचल की युवा पीढ़ी में मुफ्त शिक्षा का मंत्र फूंककर उन्हें आगे बढ़ाने की शुरूआत

 

दिवानपुरा गांव के युवा साथियों के सहयोग से चालू की है रात्रि में बोर्ड 8,10,12 क्लास के बच्चो के लिए निःशुल्क क्लासेज़

 

सरमथुरा धौलपुर नाहर सिंह मीना

  1. 10 sep 2024

धौलपुर जिले की सरमथुरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की युवा पीढ़ी में मुफ्त शिक्षा का मंत्र फूंककर उन्हें आगे बढ़ाने की गांव दिवानपुरा में एक सराहनीय पहल की गई है। ये पहल गांव के युवाओं ने की है। गांव के लोगों ने बताया कि हमारे गांव दीवानपुरा (सरमथुरा )मे प्रतिदिन छोटे बच्चों के लिए शाम 4 बजे से 7बजे तक नियमित अध्यापन कराया जा रहा है लेकिन कल गांव के युवा साथियों ने 8वीं.10वीं तथा 12वीं कक्षा मे अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सेल्फ स्टडी कराने का फैसला लिया, जिसके लिए गांव के युवा साथियों ने तुरंत निर्णय लेकर अपनी मेहनत व सहयोग से कोचिंग भवन मे आज लाइट फिटिंग करा कर इन्वेर्टर लगा दिया जिससे बोर्ड कक्षा मे अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, गांव के युवा साथियों ने अपनी एकता का परिचय दिया खुद की करीब 500 वर्गगज भूमि पर गांव के युवाओं के लिए मुफ्त में पढ़ाई के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तैयार कराने के प्रयास जारी है। जो इस लाइब्रेरी में गांव के लड़के और लड़कियां आईएएस, आईपीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कर पाएंगे। करीब 600 से अधिक की आबादी वाले गांव दिवानपुरा के अधिकांश युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई के लिए धौलपुर , गंगापुर ,जयपुर जैसे शहर जाते हैं। इसके अलावा यहां भारतीय प्रशासनिक सेवा या फिर भारतीय पुलिस प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिले में कोई बड़ा संस्थान भी नहीं है। ऐसे में शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा जब गांव आया करेंगे तो यहां पर बिना व्यवधान के अपनी पढाई लिखाई कर सकेगे

ऐसे में गांव के युवाओं के दिल में एक कसक थी कि यहां के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए गांव में ही ये सुविधा मिले। इसी को लेकर गांव के युवाओं ने आपसी सहयोग से अपने गांव में निशुल्क रात्रिकालिन क्लासेज शुरू की गांव के युवाओं की इस पहल की चारों तरफ़ सराहना मिल रही है वही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ये रात्रि पाठशाला गांव दीवानपुरा सरमथुरा में गांव के गरीब बच्चों के लिए युवा टीम के सहयोग से संचालित है जिसमे जिन बच्चों के घर पर लाइट या अन्य सुविधा नहीं वो बच्चे पढ़ते हैं। दिन में भी अध्यापन कार्य योग्य अध्यापकों द्वारा कराया जाता है जिसकी कोई फीस नहीं है। क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद महोदय से निवेदन करूंगा कि ऐसी संस्था जहां कहीं भी संचालित हो रही है सहयोग राशि अपने कोटे से देने की कृपा करें जिससे इस तरह की पाठशालाओं में अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा सके। एवं इस तरह के कार्य करने वाली टीम का मनोबल बढ़े। वर्तमान एमएलए संजय जाटव जी अन्य सांसद महोदय भजनलाल जाटव जी ध्यान आकर्षण करें

Back to top button
error: Content is protected !!