A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

लॉयन्स क्लब इण्टरनेशनल ने फलोदी के बाढ़ग्रस्त इलाकों में किया श्रमिकों को सहयोग (8.35 लाख रुपयों की खाद्य सामग्री, कम्बल, वितरण किये )

कुचामन सिटी :-लॉयन्स क्लब इण्टरनेशनल फ़ाउन्डेशन ने प्रान्तपाल लॉयन श्यामसुन्दर मंत्री के निवेदन पर फलोदी के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सहायता के लिये 10 हज़ार डॉलर (8,35000/- रूपये) की स्वीकृति प्रदान की है इस अतिआवश्यक सहायता के सहयोग हेतु पीआईडी वी के लाडिया, पीएमसीसी अरविन्द शर्मा, पीएमसीएस दिलीप तोषनीवाल, पीडीजी ओ एल दवे एवं एलसीआईएफ के प्रान्तीय चेयरमैन का विशेष सहयोग रहा । जानकारी के अनुसार प्रान्तपाल श्यामसुन्दर मंत्री को लॉयन्स क्लब फलौदी मरुवीरा एवं उद्योग विभाग से जानकारी मिली कि फलौदी में बाढ़ के हालात के कारण नमक श्रमिकों को रोज़गार उपलब्ध नहीं है तथा जीवनयापन का संकट पैदा हो गया है। मंत्री ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए लॉयन्स क्लब इण्टरनेशनल फाउण्डेशन को सूचित करते हुए तुरन्त राहत प्रदान करने की अनुशंसा की। फाउण्डेशन ने मामले में अत्यन्त संवेदनशीलता दिखाते हुए 10 हजार डॉलर (करीब8.35 लाख) रुपये स्वीकृत किए। यह स्वीकृति मिलते ही प्रान्त 3233 ई 2 द्वारा लॉयन्स क्लब फलौदी मरुवीरा के सहयोग से नमक श्रमिकों सहित जरूरतमंदों तक सहयोग सामग्री वितरण कार्य प्रारम्भ किया। पिछले 3 दिनों सहित आज तक नमक श्रमिकों को 900 भोजन पैकेट, निरन्तर बिस्किट एवं फल फ़्रूट का वितरण बाढ़ ग्रस्त क्षैत्र मे चार शिविर लगाकर चार दिन तक वितरित किए गए और आज गुरुवार को 450 जरूरतमंदों को भोजन सामग्री के किट एवं कम्बल ज़िला कलेक्टर हजारी लाल अटल के मुख्य आतिथ्य में , विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रान्तपाल जे एम गहलोत, उधोग विभाग की ज़िलाधिकारी अंजूला आसदेव एवं प्रान्तपाल श्याम सुन्दर मंत्री की अध्यक्षता में वितरित किए गये । किट में 20 किलोग्राम आटा, 1 किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चिनी , आधा किलो चना दाल, 1 किलो मोगर दाल सहित नमक, मिर्ची, हल्दी, धनिया, चाय पत्ती, वितरित किए गये । बुधवार को प्रान्तपाल श्यामसुन्दर मंत्री के नेतृत्व में लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रान्तीय पी आर ओ हेमराज पारीक ने राधे कैम फूड, श्री रामा कष्णा साल्ट, बाबा रामदेव कैम फूड, राघव कैम फूड, मलार ऋण पडिय़ाल कॉपारेटिव में एवं अन्य बस्तियों में 500 श्रमिकों को भोजन पैकेट वितरित किए और गुरुवार को भी केले एवं बिस्कुट दिये गये । ज़िला कलेक्टर एवं उधोग विभाग की अधिकारी ने लॉयन्स इन्टरनेशनल द्वारा दिए गये इस तत्काल सहयोग की सराहना की । इस दौरान लॉयन्स क्लब नागौर के अध्यक्ष सुरेश पारीक, सचिव मुनेन्द्र सुराणा , लॉयन्स क्लब फलोदी मरुवीरा के अध्यक्ष राजकुमार कटारिया, सचिव तपस्या सिंह, कोषाध्यक्ष भास्कर पुरोहित, नमक उत्पादक संघ के सचिव मधुसूदन जोशी, ओमप्रकाश विश्रोई मौजूद थे। लॉयन श्यामसुन्दर मंत्री ने बताया कि लॉयन्स इन्टनेशनल विश्व का सबसे बड़ा सेवा संगठन है और हमारी संस्था का एलसीआईएफ (फ़ाऊंडेशन) द्वारा 200 देशों में सेवा के मंदिर ( अस्पताल, ब्लड बैंक, डायलिसिस सेन्टर, मधुमेह इलाज के सेन्टर, बच्चों के कैन्सर के अस्पताल आदि) के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है और प्रकृतिक आपदा में पीडि़त मानव की रक्षार्थ सहायता प्रदान की जाती है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में अब तक सैंकड़ों बार आपदा पीडि़तों को सहायता दी जा चुकी है। इसी क्रम में फलौदी में भी संस्था द्वारा भोजन पैकेट्स एवं भोजन सामग्री कम्बल वितरित की जा रही है। उपस्थित सभी प्रबुद्ध लोगों ने लॉयन्स क्लब द्वारा तुरन्त सहायता के लिए आगे आने के कार्य को प्रशंसनीय बताया तथा कहा कि सरकार द्वारा प्राथमिकता से किए जाने वाले कार्य को लॉयन्स द्वारा किया जाना अनुकरणीय है। क्लब निदेशिका सुलेखा गाडोतिया की सेवा कार्यों की लॉयन्स पदाधिकारियों ने सराहना की ।

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!