
राजू बैरागी 9977480626
शासकीय स्तर से रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाइयों के बावजूद रिश्वतखोरी आज भी बंद नहीं हो पा रही है जिसके लिएऔर अधिक कड़ी एवं तत्काल ठोस कार्यवाही की आवश्यकता लग रही है शासन द्वारा नियत समय सीमा में हितग्राही को योजना का लाभ दिलाये जाने की मंशा को पूरा करने में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारी रोड़ा बने हुए है जिसके चलते खेती किसानी के छोटे छोटे मामलों में हितग्राही को अटकाकर भ्रष्टाचार की रोटी सेकी जा रही है जिसमें जिम्मेदारों पर भी कार्यवाही करना आवश्यक हो रहा है।
सोमवार को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने नरसिंहगढ़ मे राजस्व निरीक्षक जगदीश पटेल पर कार्यवाही करते हुए सिस्टम मे व्याप्त भ्र्ष्टाचार की पोल खोल दी है। कार्यवाही पश्चात ईओडब्लू के डी के सिंह ने बताया कि नरसिंहगढ़ राजस्व निरीक्षक जगदीश पटेल ने धरमियाखेड़ी निवासी लखन यादव से उसकी पत्नी श्रीमती देव भाई की जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन देते हुए सीमांकन को कहा था जिस पर रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक ने आवेदक से दस हज़ार रुपये की मांग की गई थी

आवेदक चाहता तो नहीं था किंतु मजबूरी के चलते पहले 4 हजार, फिर दो हज़ार दिये सोमवार को रिश्वत की अंतिम राशि 4000 लेते हुए आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने राजस्व निरीक्षक जगदीश पटेल को तहसील कार्यालय के भवन के बीचो-बीच स्थित प्रांगण में रंगे हाथ गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त राजस्व निरीक्षक जगदीश कुछ समय पूर्व ही नरसिंहगढ़ तहसील में स्थानांतरण होकर आए थे एवं आए दिन सीमांकन व अन्य मामलों में रिश्वत मांगे जाने की जन चर्चाएं चल रही थी। ट्रेपकर्ता टीम में निरीक्षक हरिओम दीक्षित, निरीक्षक वंदना मेडम, निरीक्षक आरती गौतम, निरीक्षक राजकुमार यादव, उप निरीक्षक डीके सिंह व अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे।उप निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता लखन यादव की शिकायत पर बी ओ डब्लू भोपाल में अपराध पंजीकृत हुआ है जिसमें राजस्व निरीक्षक जगदीश पटेल द्वारा 10000 को रिश्वत की मांग की गई जिसमें उन्होंने 6000 पूर्व में लिए थे 4000 की रिश्वत की राशि देते हुए उनको आज ट्रैप किया गया ट्रैप की कार्यवाही जारी है इसके बाद में विवेचना होगी और देखा जाएगा कि क्या इसमें और भी कोई सम्मिलित है उक्त प्रकरण मे चालानी कार्यवाही की जाएगी गिरफ्तारी योग्य अपराध नहीं है 7 साल की से कम की सजा है इसीलिए इनको इनके द्वारा सहमति पत्र दिए जाने पर उनको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा इसकी सूचना एसडीएम सुशील कुमार को दी जाएगी।