A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीताज़ा खबरमध्यप्रदेश

बड़वारा न्यूज़ धनलक्ष्मी रेत कम्पनी के गुर्गों ने युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी दलितों के साथ नही थम रहा अन्याय व शोषण

बड़वारा न्यूज़
धनलक्ष्मी रेत कम्पनी के गुर्गों ने युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी दलितों के साथ नही थम रहा अन्याय व शोषण

बड़वारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास निगम व कार्यकर्ताओं के दखल के बाद दो घण्टे तक की गई कड़ी मशक्कत व विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की।
रेत कम्पनी धन लक्ष्मी के लठैतों ने बड़वारा ग्राम निवासी युवक अंकित चौधरी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी ।
रेत कम्पनी के लोगों के द्वारा आये दिन कहीं न कहीं विवाद करने की घटनाएं होती रहती हैं इन लोगों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब ये लोगों के घरों में जाकर भी विवाद कर जान से मारने तक कि धमकी देने लगे हैं।

ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।

बड़वारा निवासी अंकित चौधरी पिता बलिराम चौधरी ने बड़वारा थाना में रिपोर्ट लिखा कर बताया कि दिनांक 09,09,2024 को शाम करीब 07 बजे मेरी बहन जो कि मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है अपने खेत मे बने घर मे अकेली थी तभी धनलक्ष्मी रेत कम्पनी के लोग मेरे बहन के घर आये और बोले यह ट्रेक्टर ट्राली किसकी है ट्रेक्टर की ट्राली में कुछ रेत पड़ी थी जिसको देखकर बोले यह ट्राली किसकी है उसको बुलाओ तब मैंने फोन करके अपने भाई अंकित चौधरी को बताई की रेत कम्पनी के लोग मेरे घर आये हैं आप मेरे घर आ जाओ तब मेरा भाई अंकित चौधरी घर आया तो वहां धन लक्ष्मी रेत कम्पनी के अमन और जीतू खड़े थे उनके साथ मे और भी लोग खड़े थे जिनका नाम मैं नही जानती। सभी लोग मेरे भाई अंकित चौधरी को मां बहन कि गन्दी गन्दी गालियां देने लगे व हाथ और मुक्कों से मारने लगे। मारपीट के कारण अंकित को दाहिने आंख के पास व पीठ में चोटें आई हैं। मारपीट करने वाले लोग बोलने लगे आज इसको जान से खत्म कर दो। मेरा भाई अंकित जब यह सुना तो जोर जोर से चिल्लाया तो सभी लोग अपनी अपनी गाड़ियों से रोहनियां की तरफ भाग गए।।मेरे साथ घटित घटना को सोनू कुम्हार एवम मुंडा कोल ने देखा है।मेरे द्वारा की गई शिकायत को दर्ज कर मेरे साथ मारपीट करने वाले धनलक्ष्मी रेत कम्पनी के लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का कष्ट करें।

बड़वारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास निगम ने बताया कि दलितों व गरीबों पर निरन्तर अन्याय,अत्याचार व शोषण करने की वारदाते बढ़ रही हैं। इनके साथ अन्याय व शोषण नही रुक पा रहा है।
धनलक्ष्मी रेत कम्पनी के द्वारा रेत का अवैध भंडारण जगह जगह किया गया है व रेत विक्रय का अवैध कार्य किया जा रहा है तथा धनलक्ष्मी रेत कम्पनी के गुर्गों के द्वारा आये दिन भोले भाले ग्रामीणों के ऊपर हमले किये जा रहे हैं यदि प्रशासन के द्वारा धनलक्ष्मी कम्पनी के द्वारा किये जा रहे अवैध रेत के परिवहन के कार्य पर रोक नही लगाई जाएगी तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी जिसकी सारी जबाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!