थाना कोटर पुलिस की बडी सफलता, ट्रैक्टर चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश, बरामद किया गया 01 ट्रैक्टर व 02 ट्राली
श्री आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के
कुशल निर्देशन एवं श्री विक्रम सिंह कुशवाह अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं उप पुलिस
अधीक्षक मुख्यालय बीरेन्द्र बहादुर सिंह एवं
एस.डी.ओ.पी नागौद श्रीमती विदिता डागर के मार्ग
दर्शन एवं थाना प्रभारी कोटर उनि.दिलीप मिश्रा के
नेतृत्व मे मिली कामयाबी
घटना विवरण
थाना कोटर मे दि.15.05.24 को फरियादी केशव
प्रसाद पाण्डेय पिता विश्वनाथ पाण्डेय उम्र 50 वर्ष
निवासी सोहास थाना कोटर जिला सतना के ग्राम
सोहास से ट्रैक्टर मय ट्राली के चोरी हो जाने की रिपोर्ट
पर थाना कोटर मे ट्रैक्टर चोरी का अपराध पंजीबद्ध
किया जाकर ट्रैक्टर मय ट्राली की पता तलाश पूर्व मे
की जा चुकी थी लेकिन आरोपी का कोई पता नही
चला जिससे घटना दिनांक से ही आरोपी की पता
तलाश की जा रही है एवं दि.31.08.24 को फरियादी
जगमोहन प्रसाद त्रिपाठी पिता रामभगत त्रिपाठी उम्र
50 वर्ष निवासी ग्राम डगडीहा थाना कोटर के ग्राम
डगडीहा से ट्रैक्टर मय ट्राली चोरी चले जाने की रिपोर्ट
पर थाना कोटर मे अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा
मामले के आरोपियो की तलाश की गयी जिनका पता
नही चला लेकिन चोरी गया ट्रैक्टर पूर्व मे बरामद किया
जा चुका है बाद आरोपियों की पता तलाश पर ट्रैक्टर
चोरी करने वाले संदेही विष्णुकांत व्दिवेदी को पुलिस
अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जिसने ग्राम
सोहास, डगडीहा एवम थाना कोठी मे हुई ट्रैक्टर चोरी
की घटना को अपने साथी प्रांजल द्विवेदी व अन्य साथी
के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिससे
पुलिस द्वारा दि.29.09.24 को आरोपी विष्णु द्विवेदी
के कब्जे से थाना कोठी से चोरी गया ट्रैक्टर मय ट्राली
को कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी विष्णुकांत
व्दिवेदी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय
पेश किया गया जहां से आरोपी को केन्द्रीय जेल सतना
भेज दिया गया है एवं दि.30.09.24 को उसके साथी
आरोपी प्रांजल व्दिवेदी से ग्राम डगडीहा से चोरी गयी
ट्राली बरामद कर उसकी गिरफ्तारी की गयी आऱोपी
को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा एवं
घटना मे संलिप्त अन्य आरोपियो की भी पता तलाश
जारी है ।
बरामद सम्पत्ति
महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्राली के कीमती करीबन 07 लाख
रुपये एवं अन्य ट्राली कीमती 01 लाख कुल कीमती 08 लाख रुपये
गिरफ्तार आरोपी
विष्णुकांत व्दिवेदी पिता स्व.राकेश उर्फ लल्लू व्दिवेदी
उम्र 22 वर्ष निवासी झरी थाना मझगवां जिला सतना (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका
प्रभारी उनि दिलीप मिश्रा, थाना प्रभारी कोठी रुपेन्द्र
राजपूत उनि.बी.एस तोमर,सउनि बीरेन्द्र चौबे, ,राजेन्द्र
शुक्ला ,दिलीप तिवारी,बीरेन्द्र शुक्ला,बाबू सिंह आर.
विपिन व्दिवेदी,अभय सिंह,अनिल पाण्डेय,श्याम सिंह
मीणा,धीरेन्द्र किरार,दिलीप यादव,अर्चना सिंह ,ज्योती धाकड,
विशेष भूमिका
थाना प्रभारी कोटर दिलीप मिश्रा प्रधान
आरक्षक दिलीप तिवारी विपिन द्विवेदी अभय सिंह