आजमगढ़ वर्धा थाना क्षेत्र उदियावा गांव निवासी रत्नेश 35 वर्ष जो कि बाहर में रहकर ट्रक चलाता था रत्नेश एक सप्ताह पहले घर आया था रत्नेश जब से घर आया था रोज घर से 200 मीटर दूर बने प्राथमिक विद्यालय के पास मंदिर में पूजा करने जाता था बुधवार को पूजा करने गया मगर घर वापस नहीं लौटा बुधवार की सुबह गांधी जयंती थी बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विद्यालय पहुंचे बच्चों ने देखा कि गमछा के सहारे खिड़की से रत्नेश कसाव लटका मिला शोर गुल सुनकर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए परिवार के लोग पड़ोसियों पर आरोप लगाया कि यही लोग हमारे बेटों को मारकर गेम्स के सहारे सव को लटका दिए चार महल पहले फोटो वायरल और बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था दोनों पक्ष की तरफ से थाने पर फिर लिखा गया सूचना पाते ही विवाद बढ़ ना जाए इसीलिए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल सीईओ लालगंज वर्धा सरायमीर निजामाबाद कंधरापुर देवगांव की फोर्स मौके पर पहुंची एसपी सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा रत्नेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था पत्नी मीना मां माधुरी का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के पास तीन लड़के थे
2,503 Less than a minute