A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेआजमगढ़उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ विद्यालय के खिड़की से लटका मिला ट्रक चालक का शव

आजमगढ़ वर्धा थाना क्षेत्र उदियावा गांव निवासी रत्नेश 35 वर्ष जो कि बाहर में रहकर ट्रक चलाता था रत्नेश एक सप्ताह पहले घर आया था रत्नेश जब से घर आया था रोज घर से 200 मीटर दूर बने प्राथमिक विद्यालय के पास मंदिर में पूजा करने जाता था बुधवार को पूजा करने गया मगर घर वापस नहीं लौटा बुधवार की सुबह गांधी जयंती थी बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विद्यालय पहुंचे बच्चों ने देखा कि गमछा के सहारे खिड़की से रत्नेश कसाव लटका मिला शोर गुल सुनकर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए परिवार के लोग पड़ोसियों पर आरोप लगाया कि यही लोग हमारे बेटों को मारकर गेम्स के सहारे सव को लटका दिए चार महल पहले फोटो वायरल और बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था दोनों पक्ष की तरफ से थाने पर फिर लिखा गया सूचना पाते ही विवाद बढ़ ना जाए इसीलिए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल सीईओ लालगंज वर्धा सरायमीर निजामाबाद कंधरापुर देवगांव की फोर्स मौके पर पहुंची एसपी सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा रत्नेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था पत्नी मीना मां माधुरी का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के पास तीन लड़के थे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!