A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

गर्भवती महिलाओं के प्रतिक्षालय का किया गया उद्घाटन

। सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। जिले के जिला चिकित्सालय सागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल अस्पतालों में नव निर्मित बर्थ वेटिंग रूम (गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु प्रतीक्षालय) का उद्घाटन महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी द्वारा जिला चिकित्सालय सागर में बर्थ वेटिंग रूम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुशीला यादव संयुक्त संचालक, डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. आर. एस जयंत सिविल सर्जन एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।वीरेन्द्र सिंह लंबरदार विधायक बंडा द्वारा सिविल अस्पताल बंडा में प्रसूति प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया गया। डॉ. योगेन्द्र खटीक मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सक व स्टॉफ उपस्थित रहा । अनिल ढिमोले जिला उपाध्यक्ष, नगर पालिका उपाध्यक्ष नईम खान, संजय चौरसिया अधिवक्ता, जनप्रतिनिधियों एवं डॉ. आशीष जैन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, पूर्व चिकित्सक गण की उपस्थिति में नव निर्मित प्रसूति प्रतिक्षालय का शुभारंभ किया गया। राजेन्द्र जारोलिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहली में बर्थ वेटिंग रूम का शुभारम किया गया इस अवसर प्रभारी चिकित्सक डॉ. बंसत नेमा, चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित रहा । श्रीमति राधा, बाबूलाल खटीक अध्यक्ष नगर परिषद शाहगढ़ द्वारा सामु स्वा. केन्द्र शाहगढ़ में नवनिर्मित 10 बेड कक्ष का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर डॉ. मनकेले बीएमओ, चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित रहा । डॉ. ममता तिमोरी ने बतलाया कि शासन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पतालों में बर्थ वेटिंग रूम का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया है। अस्पतालों में बर्थ वेटिंग रूम के निर्माण का मुख्य उद्देश्य प्रसव कराने हेतु आने वाली समस्त गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तारीख के पूर्व भर्ती करके उनकी पर्याप्त देखभाल की जा सके, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए कुछ दिन संस्था में रूकना भी पड़े तो रूकने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, आवश्यकता पड़ने पर उन्हें संस्था से जिला स्तर पर समय पर रिफर किया जा सकें, जिससे मां एवं बच्चा दोनों सुरक्षित रहें, सुरक्षित प्रसव कराने एवं शिशु एवं माता की उचित देखभाल की जा सकें ।

Back to top button
error: Content is protected !!