*कोतवाल पूरनपुर पर लगा बिना आदेश के दबंग भूमाफिया शकील अहमद को निर्माण कराने का आरोप ।*
कल 1 अक्टूबर 2024 को विकलांग किसान सतनाम सिंह की नारायणपुर, पूरनपुर स्थित भूमि पर दबंग भूमाफिया शकील अहमद से सांठ गांठ कर कोतवाल पूरनपुर द्वारा
पुलिस प्रशासन को खड़ा कर कब्जा दिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ।
कल सुबह करीब 7:30 बजे जब दबंग भूमाफिया शकील अहमद राजगीर मिस्त्री व लेबर लेकर विकलांग किसान सतनाम सिंह की भूमि पर कब्जा करने के लिए पहुंचा तो जानकारी मिलते ही सतनाम सिंह ने 112 पुलिस डायल कर शिकायत दर्ज कराई और खुद भी तुरंत मौके पर पहुँच कर कब्जा रुकवाया व 112 पुलिस के कहने पर दोनों पक्ष कोतवाली पूरनपुर पहुंचे ।
दबंग भूमाफिया शकील अहमद से मोटी मलाई खाए बैठे कोतवाल पूरनपुर राजीव शर्मा ने पीड़ित विकलांग किसान सतनाम सिंह की कोई बात नही सुनी व पुलिस को खड़े होकर शकील अहमद को कब्जा कराने को आदेशित कर दिया। जब विकलांग किसान सतनाम सिंह ने न्यायालय
सिविल जज (जू0 डी0)/ डब्लू0पी0 पीलीभीत में मूलवाद संख्या 252/2023 सतनाम सिंह बनाम शकील अहमद आदि सिविल वाद विचाराधीन होने की बात रखी तो कोतवाल पूरनपुर राजीव शर्मा ने कहा वो तो चलता रहेगा मुझे उससे मतलब नहीं है । जब कोतवाल पूरनपुर से कब्जा कराने के आदेश का सवाल किया गया तो दबंग भूमाफिया शकील अहमद ने सतनाम सिंह के रिश्तेदारों को फर्जी तरीके से पक्षकार बनाते हुए गलत तथ्य प्रस्तुत कर जो न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) पीलीभीत मूलवाद संख्या 542/2024 शकील अहमद बनाम कुलदीप आदि में वाद प्रस्तुत कर अस्थाई निषेधाज्ञा प्राप्त की है, कोतवाल पूरनपुर ने उसका हवाला देते हुए पुलिस प्रशासन को खड़े होकर कब्जा कराने व निर्माण कराने को आदेशित किया व विकलांग किसान सतनाम सिंह को धमकी दी की अगर मेरी कोई शिकायत की तो मुकदमा लिखकर जेल भेजदूंगा ।
इसके बाद 1 अक्टूबर 2024 को ही सुबह लगभग 8:30 बजे पूरनपुर पुलिस प्रशासन ने दबंग भूमाफिया शकील अहमद को जबरन कब्जा दिलाया व निर्माण कार्य कराया ।
उसी समय सतनाम सिंह ने फोन से पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत से शिकायत की तो उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर से शिकायत करने को कहा लेकिन सी ओ पूरनपुर लखनऊ में होने के कारण सतनाम सिंह भटकते रह गए ।
दिन भर भटकने के बाद शाम को सतनाम सिंह ने जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय, पीलीभीत से शिकायत दर्ज कराकर पूरनपुर पुलिस द्वारा शकील अहमद के साथ रहकर निर्माण कराने की दशा में जांच कर न्यायोचित कार्यवाही कराने की गुहार लगाई है ।
डायल 112 पुलिस ने 2 अक्टूबर 2024 को विकलांग किसान सतनाम सिंह को फोन कर मामले की जानकारी ली व जांच कर पूरनपुर पुलिस पर न्यायोचित कार्यवाही कराने का भरोसा दिया ।