आज दिनांक 04.10.2024 को, अंचल कार्यालय, शेरघाटी में दुर्गा पूजा/नवरात्रि के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के उद्देश्य से, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया और जिला पदाधिकारी महोदय, गया के अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एस.डी.एम, शेरघाटी, नगर पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (शेरघाटी-01, शेरघाटी-02, इमामगंज, बोधगया) और अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पदाधिकारियों को संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च, मोटरसाइकिल गश्ती करने, धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने और ‘रोको टोको’ अभियान चलाने, सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखने, थानास्तर पर शांति समिति की बैठक करने, भीड़ वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग एवं प्रवेश और निकास का उचित प्रबंधन करने, तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज