अलवर: श्री लइना बाबा सरकार की विशेष अनुकंपा से नवरात्रि के उपलक्ष्य में स्कीम नम्बर 9 वार्ड नम्बर 15 श्योलाल पुरा अलवर के श्री शिव खाटू श्याम जी के मंदिर में श्योलाल पुरा अलवर के समस्त भक्त जनों के विशेष सहयोग से स्कीम नम्बर 9 वार्ड नम्बर 15 श्योलाल पुरा अलवर के श्री शिव खाटू श्याम जी के मंदिर प्रांगण में दिनांक 5 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार से दिनांक 11 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार तक 7 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहा पुराण कथा का भब्य आयोजन किया गया है। कथा का वाचन श्री चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश से पधारे श्री श्री 1008 श्री चतुर्भुज दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे। कथा सुनने का समय प्रतिदिन दोपहर 1:15 से सायं 4:15 बजे तक का रखा गया है। कथा के पूर्व एक विशाल कलश यात्रा दिनांक 5 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को प्रातः 8:15 बजे गाजे बाजे के साथ श्री शिव खाटू श्याम जी के मंदिर से निकाली जाएगी। कलश यात्रा में भाग लेने वाली समस्त माताओं बहनों को अपना अपना नारियल और कलश स्वयं को लेकर के आना है। यह जानकारी स्कीम नम्बर 9 वार्ड नम्बर 15 श्योलाल पुरा अलवर के पूर्व पार्षद मोतीलाल सैनी ने दी है तथा स्कीम नम्बर 9 वार्ड नम्बर 15 श्योलाल पुरा अलवर की समस्त माताओं बहनों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलश यात्रा में भाग लेने की अपील की है।
2,505 Less than a minute