सीकर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा में जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा सीकर के तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राकेश कुमार लाटा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा सीकर, मनभरी देवी प्रधान पंचायत समिति पिपराली, हरप्यार देवी सरपंच गोकुलपुरा व भामाशाह नेमीचंद खीचड़ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। “विकसित भारत- वर्ष 2047” की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पोषित एवं प्रस्तुत करने के लिए छ: श्रेणी की विधाओं यथा संगीत (गायन), संगीत (वादन), नृत्य, थिएटर, दृृश्य कला एवं पारंपरिक कहानी वाचन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में जिले के सभी ब्लॉक से लगभग 220 प्रतिभागियों ने भाग लिया। राकेश कुमार लाटा ने कला उत्सव की महत्ता को स्पष्ट करते हुए संभागियों को अपनी कला को निखारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुकेश निठारवाल कार्यक्रम अधिकारी समसा सीकर ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लेने के लिए आवश्यक सूचनाओं से अवगत करवाया। समस्त विजेताओं को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट वितरण किए गए। प्रधानाचार्य सुलोचना कुमारी ने सभी अतिथियों व संभागियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। निर्णायक मंडल में मंजू कुमारी, भारती मिश्रा, लक्ष्मी शर्मा, सुमन खाखल, सरिता, आरती सैनी, मनोज कुमार, मनोज कुमार गुर्जर,राजकमल जाखड़, लक्ष्मी, सुजाता एवं मंजू ढाका रहे। कार्यक्रम में राजेश पारीक, कैलाश चंद्र, श्रीचंद्र सिंह, विमला, मंजू बाटड, मंजू शर्मा, ललिता, लाल सिंह, मंजू गुप्ता, भंवरी, रामनिवास, शीशराम व राजेश मौजूद रहे। मंच संचालन सुनीता धायल एवं विजयश्री ने किया।
2,519