A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

सरकारी स्कूल में बदहाल हुई शिक्षा व्यवस्था, एक शिक्षक के भरोसे चल रहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय

सरकारी स्कूल में बदहाल हुई शिक्षा व्यवस्था, एक शिक्षक के भरोसे चल रहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय

 

मैनपुर: शिक्षा समेत नोनिहालो के पठन पाठन पर सरकार द्वारा भले ही लाखो करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हों लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बहुत बदहाल स्थिति में है। एक शिक्षक के भरोसे जब तीनों कक्षाएं संचालित हो तो छात्र छात्राओं की पढ़ाई लिखाई का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला मैनपुर विकासखंड के मुचबहाल के सरकारी स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षको की भारी कमी से जूझ रहा हे। एक तरफ जहां सरकार बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए सरकारी विद्यालयो पर करोड़ों रूपए खर्च कर रही हे, वहा जमीनी स्तर पर शिक्षकों की कमी से नोनिहालो का भविष्य अंधकार में घिरता जा रहा हे। ग्रामीण व पालकों को का कहना है, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुचबहाल में दर्ज संख्या 82 है और एक शिक्षक के भरोसे तीनो कक्षाएं संचालित हो रही है। शिक्षक की कमी को लेकर विकासखण्ड व जिला शिक्षा अधिकारी को बार-बार लिखित रूप में भी और फोन के माध्यम से भी शिक्षक व्यवस्था को लेकर के जानकारी दिया गया हे। इसके बाबजूद भी शिक्षक का व्यवस्था नहीं कराया गया है, इससे त्रस्त होकर भाजपा महामंत्री श्री तानसिंह मांझी, सरपंच श्री मति मोहना नेताम, माणिकचंद साहू, सुबोराम मांझी ,चंदरसिंह नागेश , जय गोपाल यादव राजू प्रधान, बिसनाथ नेताम, दुलुराम ध्रुव, सभी पालक गण ग्रामवासियों के द्वारा निर्णय लिया गया हे, शिक्षा विभाग के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुचबहाल मे 15 दिवस के भीतर शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जाती है, माध्यमिक शाला मुचबहाल मैं ताला जड़ कर एनएच 130 C मेन रोड में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!