[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबड़वानी

बड़वानी-10 लाख की एफ डि नही दे रहा बैंक पेमंट

बड़वानी-10 लाख की एफ डि नही दे रहा निजी बेंक पेमंट

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

संवाददाता -हेमन्त नागझिरिया
बड़वानी /मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की उपस्थिति में 35 आवेदकों के आवेदनों की सुनवाई अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश द्वारा करत हुए आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजे गये।
दिलवाई जाये एफडी की राशि
जनसुनवाई में श्री विजय कु मार मांडगे ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने श्रीकृष्ण प्रजापति साख संस्था मर्यादित इन्दौर शाखा अंजड़ में 10 लाख रुपये की एफडी करवाई थी। एफडी की परिपक्वता पूर्ण होने के बाद संस्था द्वारा उन्हे राशि नही दी जा रही है। इस संबंध में उन्होने पूर्व में भी जनसुनवाई में भी आवेदन दिया था जिस पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा जांच करने की बात कही गई थी। परन्तु 2 माह पूर्ण होने के उपरांत भी प्रकरण में जांच शुरू नही हुई हैं। अतः प्रकरण की जांच करवाते हुए उन्हे एफडी की राशि दिलवाई जाये।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को समय सीमा में दर्ज करते हुए सहायक आयुक्त सहकारिता को निराकरण हेतु निर्देशित किया।
धारणाधिकार योजना के तहत दिलवाया जाये पट्टा
जनसुनवाई में राजपुर नगर निवासी श्री सचिन पिता कैलाश ने आवेदन देकर बताया कि वे राजपुर नगर के वार्ड क्रमांक 22 में कच्चे मकान में निवासरत है। उन्होने उक्त मकान के पट्टे हेतु आवेदन दिया परन्तु उन्हे अभी तक मकान का पट्टा नही मिला है। अतः उन्हे धारणाधिकार योजना के तहत मकान का पट्टा दिलवाया जाये।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को समय सीमा में दर्ज करते हुए नगर परिषद राजपुर के सीएमओं को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
मनरेगा के तहत बांस पौधारोपण कार्य की राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम गंधावल के कुछ ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने ग्राम गंधावल में आजीविका मिशन से जुड़ी हुई समूहों की दीदीयों को मनरेगा योजना के तहत हितग्राही मूलक बांस पौधारोपण हेतु 29 हितग्राहियों को बांस के पौधे लगाने हेतु दिये गये थे। इस कार्य की कुल लागत 91000 रुपये थी, जिसे ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने अन्य खाते में डलवाकर गबन कर लिया है। अतः उन्हे मनरेगा के तहत किये गये उक्त बांस पौधारोपण कार्य की राशि दिलवाई जाये।
इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने जनपद पंचायत पाटी के सीईओ को आवेदन भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।
आवास एवं छात्रवृत्ति का नही मिल रहा है लाभ
जनसुनवाई में ग्राम नवलपुरा सुराना निवासी कुमारी आरती केशरिया एवं भारती केशरिया ने आवेदन देकर बताया कि वे शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में बीए कम्प्यूटर विषय की छात्रा होकर द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। उन्हे शासन के नियमानुसार न तो आवास की सुविधा मिली है और ना ही प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि मिली है। अतः छात्रवृत्ति एवं आवास की राशि दिलवाई जाये।
इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
शिक्षक को शाला से हटाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम दानोद के कुछ ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम की शासकीय प्राथमिक विद्यालय दानोद में पदस्थ शिक्षक श्री देवीसिंह डावर शराब पीकर विद्यालय में आते है और सो जाते है। बच्चो को अध्ययन नही कराते है, जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। अतः शिक्षक को शाला से हटाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!