A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक में फोटो को लेकर किया हंगामा,पोस्टर फाड़ने को कोशिश के साथ पोस्टर उतरवाकर की पार्टी की छवि खराब।

भाजपा की गुटबाजी आई सामने,प्रदेश स्तर तक पहुंची बात।

http://मोहरसिंह,,नोहर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। 10 अक्टूबर 2024 को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा नोहर की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक अग्रसेन धर्मशाला नोहर में आयोजित की गई थी। समीक्षा बैठक में मुख्य वक्ता चुरू लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया उपस्थित रहे । बैठक शुरू होने से पहले ही पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया व पोस्टर फाड़ने का प्रयास किया और बैठक को बाधित करते हुए हंगामा करते रहे । हंगामे को अमली जामा पहनाते हुए मंच पर लगे बैनर को आखिरकार उतरवाया गया और कहा कि यह पोस्टर अपने घर ले जाओ???? साथ ही बैनर पर फोटो पर टिप्पणी की व आपत्ति उठाकर बैनर उतारने का दबाव बनाया । समीक्षा बैठक में गांवों से आए संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की और इस विषय की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय संगठन ने जिला एवम प्रदेश संगठन को अवगत करवाया । इससे पूर्व भी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के कुछ लोगों ने कार्यकर्ता मीटिंग में हंगामा खड़ा कर पार्टी की छवि खराब की थीं। आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी की आपसी खींचतान के चलते यहां पार्टी का जनाधार गिरता जा रहा हैं।।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!