भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा अंतर्गत जयरामपुर निवासी मिथलेश मंडल कि पत्नी को ब्रेन ट्यूमर होने के कारण इलाज के लिए दर दर कि ठोकर खाने के बाद मदद की आश ही छोड़ दिया था। गरीबी अभिशाप है जिसका जीता जागता उदाहरण है ये। कहावत है जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है। आज शाम राष्ट्रीय जनता दल के नेता संतोष कुमार तिवारी जी मसीहा बनकर ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित महिला से मिलने के लिए आए साथ में कुछ आर्थिक सहायता दिए और इलाज के क्रम में जितना खर्चा होगा उनका निर्वहन वो खुद करेंगे । जिसे सुनकर रोगी के साथ-साथ समाज में उनके इस कार्य का सभी चर्चा कर रहे हैं
2,525 Less than a minute