
दो दिन में 42 किसानों ने जलाई पराली
अलीगढ़ । जिले में पराली जलाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं । पिछले दो दिन में ही देहात क्षेत्र में लगभग 50 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं सामने आईं हैं । उप निदेशक कृषि यशराज सिंह ने बताया कि अब तक जिले में सेटेलाइट के माध्यम से 42 घटनाएं चिन्हित हुई हैं । जिसमें पराली जलाने वाले तहसील खर व गभाना के किसानों से 25,000 रुपये वसूल कर कार्रवाई की जा चुकी है ।
तहसील गभाना के ग्राम लालपुर में रामकुमार सिंह को कंबाइन हार्वेस्टर चलाते . पकड़ा गया । वहीं , खैर के विकास खंड टप्पल में रविंद्र कुमार सिंह , रमनदीप सिंह , राहुल शर्मा को पराली जलाते पकड़ा गया । सूचना पर खैर एसडीएम ने यहां मिले कृषि यंत्र को सीज कर दिया । सभी पर 2500-2500 का जुर्माना लगाया है । डीएम विशाख जी . ने किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की है । कहा कि यदि किसान पराली , फसल अवशेष , कूड़ा करकट खेत की मेड़ पर या चकरोड़ के किनारे जलाते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा ।