
महराजगंज में एक तरफ पूरे प्रदेश में विजयादशमी का त्योहार शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारत-नेपाल सीमा पर बसे महराजगंज जिले में विवाद हो गया। निचलौल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में नवदुर्गा की झांकी निकल रही थी, जब इसे एक मुस्लिम मोहल्ले से ले जाया जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने झांकी पर हमला कर दिया और धार्मिक झंडे को तोड़कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तैनात
घटना में परवेज मौलाना, आशिक शेख, खैरुल्लाह, अब्दुल गनी, बेलाल, गुलाम, अजरुद्दीन, नुरुल्लाह, आबिद अंसारी, असलम, निज़ाम, सहाबुद्दीन सहित 6 अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। जिन्होंने झांकी पर हमला किया।फेंक दिया।शिकायतकर्ता और आयोजक हरिओम पाण्डेय की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तैनात कर दी गई है।