।। सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। आधुनिक युग में साइबर अपराधों से बचाव एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु छतरपुर जिले में साइबर टीम कार्यरत है। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग निरंतर की जा रही है, साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। छतरपुर जिले में पूर्व से संचालित साइबर सेल कार्यालय का नवीनीकरण करवाया गया, साथ ही प्रयुक्त आधुनिक संसाधनों एवं सॉफ्टवेयर की भी व्यवस्था की गई। यातायात भवन के एक कक्ष का नवीनीकरण करवा कर नवीन साइबर कार्यालय तैयार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा द्वारा फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। साथ ही साइबर अपराध- वित्तीय धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, सेक्सटार्सन इत्यादि से बचाव हेतु जागरूकता संबंधी जनसंदेश दिया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर(एक्स), व्हाट्सएप्प, यूट्यूब में आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट ना करने हेतु अपील की गई। साइबर टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, थाना ओरछा रोड प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेंद्र यादव, प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित सहित पुलिस टीम उपस्थित रही।
2,517 Less than a minute