रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर
*कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल, फालना को “बेस्ट स्कूल अवार्ड*
एस.पी.यू.जैन शिक्षण संघ, फालना द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल को शिक्षा जगत मे एशिया के सर्वश्रेष्ठ मैग्जीन समूह “एजुकेशन वर्ल्ड “द्वारा बेस्ट स्कूल अवार्ड प्रदान किया गया।
संस्था सचिव शान्तिलाल बोकडिया ने बताया कि “एजुकेशन वर्ल्ड मैग्जीन समूह” द्वारा संयोजित यह स्कूल रैंकिंग अवार्ड श्रृंखला, विश्व की सबसे वृहद व गहन सर्वेक्षण प्रक्रिया का परिणाम है, जिसमे शिक्षा जगत के आधारभूत व महत्वपूर्ण मानकों के गहन सर्वेक्षण व 18000 से अधिक फिल्ड इन्टरव्यू शामिल किये गये है।
अवार्ड हेतू किए गए सर्वेक्षण में शिक्षकों की योग्यता, शैक्षणिक प्रतिष्ठा,सह शैक्षणिक एवं अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां,खेल शिक्षा,पाठ्यक्रम एवं शिक्षा शास्त्र,नेतृत्व एवं प्रबंधन,अभिभावको का सहयोग,आधारभूत संरचना,मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य तथा सामुदायिक सेवा आदि पैमानों पर उपार्जित अंकों के आधार पर कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल सहशैक्षणिक विधालय श्रेणी में “बेस्ट स्कूल अवार्ड ” के लिए योग्य घोषित किया गया।
नई दिल्ली में होटल लीला एमबीयनस गुरूग्राम में दिनाँक 19 व 20 अक्टूबर को आयोजित भव्य अवार्ड समारोह में भारत के सुविख्यात विधालयो के निदेशको, प्रधानाचार्यो व शिक्षाविदो की मौजूदगी में प्रधानाचार्य डॉ.प्रवेन्द्र झा व व्याख्याता अजय मित्तल को एजुकेशन वर्ल्ड के सीईओ व निदेशक भवीन शाह, चीफ एडिटर दिलीप ठाकोर व ईस्टकटो की सीईओ देवकी अग्रवाल ने अवार्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर संस्था के संरक्षक ईंदरचंद राणावत व कनकराज लोढा, अध्यक्ष बक्तावरमल सी. रांका, उपाध्यक्ष खूबीलाल जे. राठौड, नरेंद्र एम. मेहता व अरविंद राणावत, सचिव शांतिलाल बोकडिया,सहसचिव अशोक परमार, हेमंत राणावत व अंकित राठौड, कोषाध्यक्ष हंसमुख संघवी, सहकोषाध्यक्ष विपिन चौधरी,सीईओ डॉ. सुरेशचंद्र अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य अमित मेहता, शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाए प्रेषित करते हुए विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।