फरीदाबाद 23 अक्टूबर :- विश्व विख्यात संत श्री सुधांशु जी महाराज के “चारदिवसीय विराट भक्ति सत्संग कार्यक्रम” के पहले दिन कल 24 अक्टूबर को सायं 5 से 7:00 बजे तक स्थानीय सेक्टर-11 में मिलन वाटिका के पिछली तरफ स्थित कर्मवीर गार्डन में महाराज जी का सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संबंधित विश्व जागृति मिशन फरीदाबाद मंडल के प्रधान राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 26 और 27 अक्टूबर को प्रातःकाल 8 से 10 बजे विशेष “वरदान सिद्धी साधना” कार्यक्रम सद्गुरु सुधांशु जी महाराज द्वारा कराई जाएगी। श्री अरोड़ा ने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे पवित्र “मन्त्र दिक्षा ” का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। श्री अरोड़ा ने फरीदाबाद मंडल के सभी संबंधित भक्तों एवं श्रद्धालुओं का आह्वान किया है कि वे इस चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित होकर भरपूर लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि आज उनकी प्रमुख उपस्थिति में पवित्र सत्संग स्थल
कर्मवीर गार्डन में दोपहर बाद सैकड़ों गुरुप्रेमी भक्तों सहित विश्व जागृति मिशन फरीदाबाद मण्डल के धर्माचार्य सुनील ढौंढियाल, उपप्रधान वी के सिंह, जे पी अग्रवाल प्रेस सचिव डॉ. आर. बी. बारी तथा कार्यकारिणी के कई अन्य सदस्यों द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम पूर्ण आस्था व धूमधाम से सम्पन्न किया गया। तत्पश्चात् फरीदाबाद की सुन्दर काण्ड मण्डली एवं ” नारी अभ्युदय अभियान ” की सदस्यों द्वारा “सुन्दर काण्ड पाठ” सस्वर गाकर हनुमान जी को प्रसन्न करके सद्गुरु जी के सफल कार्यक्रम के लिए प्रार्थना की गई । राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि इस चार दिवस सत्संग कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ी सभी प्रकार की संबंधित तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं ।
2,529 1 minute read