*शासकीय हाई स्कूल गोलवाड़ी में हुआ विज्ञान मेले का आयोजन*
सेगाँव से प्रवीण यादव की रिपोर्ट
सेगाँव ब्लॉक के ग्राम गोलवाड़ी मै शा. हाई स्कूल मै विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमे आसपास की स्कूल के छात्र एवं छात्रों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया जैसे की पोषक तत्वों की पहचान करना,पानी में आग लगाना, एटीएम मशीन चलना ,वर्गमूल मशीन,मानव शवसन तंत्र , खरगोन जिले के मानचित्र,पवन चक्की मॉडल ,अम्ल छार की पहचान करना ,पानी का शुद्धिकरण करने का तरीका,फसल उत्पादन व बीज,बिजली का निर्माण आदि की प्रदर्शनी लगाई गई इस अवसर पर सरपंच मुकेश मंडलोई ग्राम पंचायत गोलवाड़ी, प्राचार्य दिनेश पटेल, प्रधान पाठक बंसीलाल भंवर, जितेंद्र शर्मा प्रमोद शर्मा,रमेश अमोद, मुकेश चौहान,भावना पाटीदार,दशरथ वास्कले ,अतिथि शिक्षक शुभम एंडलेकर व ग्रामवासी उपस्थित थे