A2Z सभी खबर सभी जिले की

पूरनपुर मंडी समिति में धान खरीद केंद्र प्रभारी और किसान नेता में मारपीट, विडिओ वायरल

पीलीभीत। पूरनपुर मंडी समिति में एफसीआई के केंद्र पर धान खरीद को लेकर किसान नेता और खरीद केंद्र प्रभारी हिमांशु गुप्ता में विवाद के बाद मारपीट हो गई। दोबारा फिर खरीद केंद्र प्रभारी की पिटाई की कोशिश पर किसानों ने बमुश्किल बीच-बचाव किया। दोनों ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाए गए हैं। गांव नवदिया नदी किनारे झुकना निवासी गुरमेल सिंह ने बताया कि शनिवार को मंडी में एफसीआई के खरीद केंद्र पर धान की बिक्री करने के लिए लाया था। उसका आरोप है कि खरीद के बदले केंद्र प्रभारी ने उससे डेढ़ सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सुविधा शुल्क की मांग की।

किसान का कहना है कि शनिवार को 29 कट्टा धान तौला गया, सोमवार को बचे धान की बिक्री के लिए तीन बार उससे डस्टर लगवाया गया। इसके बाद सुविधा शुल्क की मांग पूरी न होने पर खरीद में हीलाहवाली शुरू कर दी। जानकारी उसने अन्नदाता किसान यूनियन के नेता बलजिंदर सिंह को दी।

बलजिंदर सिंह जब केंद्र पर पहुंचे तो वहां प्रभारी से मारपीट शुरू हो गई। केंद्र प्रभारी हिमांशु गुप्ता का कहना है कि सुविधा शुल्क का आरोप निराधार है। मानक के अनुरूप धान न होने पर डस्टर से किसान को धान साफ कराने के लिए कहा गया।
इस दौरान पहुंचे किसान नेता बलजिंदर सिंह ने डस्टर का तार खींचकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उधर, किसान नेता बलजिंदर सिंह का कहना था कि धान तौलने की बात कहने पर पहले केंद्र प्रभारी हिमांशु ने उससे मारपीट की। घटना के बाद एएमओ, कई केंद्र प्रभारी किसान, एफसीआई, एसडब्ल्यूसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान फिर किसान नेता और खरीद केंद्र प्रभारी में विवाद हो गया। कुछ किसानों ने बमुश्किल दोनों को अलग किया। केंद्र प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी विभागीय अफसरों को दी गई है। तहरीर पुलिस को देगा। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह यादव टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली।

Back to top button
error: Content is protected !!