
बरेली। कस्बा फरीदपुर में त्योहारों की शुरुआत होते ही तहसील फरीदपुर में धनतेरस के दिन जाम के कारण कस्बे की जनता हुई परेशान । धनतेरस पर खरीदारी करने निकली जनता को ई रिक्शा और भारी वाहनों के कस्बे के अंदर से गुजरने के कारण आम जनता को करना पड़ा भारी जाम का सामना । जाम से निजात दिलाने के लिए न तो मौके पर थाना पुलिस मौजूद दिखाई और न ही यातायात पुलिस । पूरे दिन जनता को हुई भारी परेशानी । यातायात पुलिस की लापरवाही नगर के मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ का जाम लगा रहा यातायात पुलिस के पास जाम से निजात पाने का न तो कोई रूट डाइवर्जन प्लान है और न कोई पुलिस वाला सड़क पर मौजूद जिससे शहर के मुख्य मार्ग में भारी जाम दिनभर लगा रहा तथा भारी वाहन भी शहर के अंदर से ही गुजरते नजर आए जबकि नगर फरीदपुर में बड़े वाहन गुजरने के लिए बाईपास बना हुआ है भारी वाहनों को बाईपास के द्वारा भी निकाला जा सकता था जिससे शहर में जाम की स्थिति न बने परंतु भरी वाहन भी कस्बे के अंदर से ही गुजरते रहे जिससे नगर वासियों व क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा शासन की ओर से दिशा निर्देश थे कि शहर के अंदर से कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा परंतु यातायात पुलिस के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण शहर व क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जबकि त्योहारी सीजन पर शासन द्वारा सख्त दिशा निर्देश है कि शहरों व कस्बों में जाम की स्थिति न बनने पाए लेकिन यातायात पुलिस की लापरवाही को देखते हुए शहर में से रोडवेज व भारी वाहनों का निकलना सुबह से ही लगातार जारी रहा और बची कसर ई रिक्शा वालों ने कस्बे की तंग गलियों में जाम लगा कर पूरी कर दी ।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.