
बदायूं से मुरादाबाद रोड पर कस्बा बिसौली में धनतेरस के पर्व पर मेले लगी भीड़ मे मेले का आनंद लेते हुऐ बच्चे महिलाएं व पुरुष बताते हैं बिसौली में धनतेरस दिवाली के पर्व पर मेला ग्राउंड में अच्छा खासा मेला चल रहा है ।लोग मेले का आनंद ले रहे हैं । राम लीला ग्राउंड में प्राचीन मेला है जो हर वर्ष के भती इस वर्ष भी जोरो का मेला लगा हुआ है । मेले में खिलौने की दुकान मिठाइयों की दुकान झूले चरक मेले में लगे है।मेले में काठ का समान मिलता है।मेले में धनतेरस के दिन जम कर खरीददारी हुई।