टहरौली में यादव समाज ने बैठक कर किया मृत्यु भोज का बहिष्कार
प्राचीन समय से चली आ रही कुरीतियों को किसी ना किसी रुप में महापुरुषों या समाजसेवियों के द्वारा अंकुश लगा कर समाप्त किया जाता है झांसी जिले में त्रयोदशी जैसी कुरीति को हमेशा के लिए प्रतिबंधित करने के लिए टहरौली के बघैरा तिराहे के पास अपना ढाबा पर एकजुट हुए यादव समाज के लोगों ने समाज के उत्थान के लिए अपने विचारों को रखा जिसमें वरिष्ठ पत्रकार बाबूसिंह यादव ने कहा की मृत्यु भोज करना महापाप के समान है हम ऐसे कार्यक्रम में कभी शामिल नहीं होंगे जिनमें किसी के द्वारा दुःख भरे भाव से भोजन कराया जाता हो
ग्राम प्रधान टहरौली खास नेपाल सिंह यादव ने कहा कि मृत्यु भोज जैसी कुरीति को सब को बंद करना चाहिए जिससे सभी समाज का हित होगा
वरिष्ठ समाज सेवी वीरसिंह दादा के द्वारा सभी उपस्थित यादव समाज के लोगों को मृत्यु भोज के बहिष्कार हेतु शपथ दिलाई गई की आज से कोई भी मृत्यु भोज नहीं करेगा और न ही ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होंगे
इस मौके पर उमाशंकर उर्फ पप्पू सिलोरी,जाहर सिंह,नेपाल सिंह प्रधान,वीर सिंह,सुरेंद्र कुमार बिहारी लाल,सुल्तान सिंह,देवेंद्र सिंह याद, सज्जन सिंह,कोमल सिंह,संदीप यादव किरण सिंह रघुवीर उमाशंकर उर्फ ओमी लुधियाई वाले,साहब सिंह,राजू टिंकू यादव,राजन सिंह, इंद्रपाल सिंह,बसंत यादव,विवेक यादव, अमान सिंह कुम्हरिया,वीरसिंह यादव मास्टर सहित सैकड़ों यादव समाज के लोग उपस्थित रहे