A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेसरायकेला

विधानसभा चुनाव 2024: सरायकेला खरसावां में उत्पाद विभाग का बड़ा एक्शन

सरायकेला खरसावां, 30 अक्टूबर 2024 – विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त महोदय के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया है.

*छापेमारी की जानकारी*

उत्पाद विभाग के अधीक्षक श्री सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम जसपुर थाना गम्हरिया में देर रात्रि उत्पाद छापामारी की गई.

*जप्त की गई सामग्री*

– इंपीरियल गोल्ड व्हिस्की 133 बोतल
– मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की 2 बोतल
– कुल मात्रा 1214.20 लीटर
– एक स्कॉर्पियो एस11, रजिस्ट्रेशन नंबर – झ०५डीएम-१९२९
– एक बोलेरो पिकअप, रजिस्ट्रेशन नंबर – झ०५८डीआर-०१५७
– रैपर एम्प्टी बॉटल

*अभियुक्तों की गिरफ्तारी*

अभियुक्त बादल मंडल और मनोहर मंडल को घटनास्थल से अवैध उत्पाद के साथ वाहन सहित विधिवत गिरफ्तार कर अग्रतार कार्रवाई की गई.

*छापामार दल*

– श्री सौरव तिवारी, अधीक्षक उत्पाद, सरायकेला खरसावां
– श्री अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद
– श्री नीरज कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद
– श्री शंभू सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पुलिस
– श्री सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक पुलिस
– प्रतिनियुक्त गृह रक्षा बल

Back to top button
error: Content is protected !!